कोविड-19 के नए वैरियंट को परखने के लिए हुई मॉक ड्रिल

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कमिश्नर ने 300 बेड हॉस्पिटल में कोविड की तैयारियों का लिया जायजा

75 बेड, 33 वेंटीलेटर्स और ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस किया गया कोविड आईसीयू

161 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 290 ऑक्सीजन जंबो सिलेंडर 300 बेड हॉस्पिटल में उपलब्ध


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोरोना के नए वैरियंट को परखने और बचाव के लिए डेडीकेटेड हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल किया गया। बरेली कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने 300 बेड हॉस्पिटल में कोविड-19 का जायजा लिया। कोविड से बचाव को लेकर की गई तैयारियों को परखा और जायजा लिया। 300 बेड हॉस्पिटल में कोविड से बचाव के लिए 75 बेड और 33 वेंटीलेटर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 161 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 48 लीटर के 290 ऑक्सीजन जंबो सिलेंडर उपलब्ध हैं। इससे कोविड-19 से लोगों को बचाया जा सके। कमिश्नर ने अपर निदेशक स्वास्थ्य एके चौधरी के साथ कोविड-19 के लिए डेडीकेटेड 300 बेड हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बेहतर प्रबंधन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए

हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट को किया गया एक्टिव

कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान वेंटीलेटर की उपलब्धता, क्रियाशीलता, आईसीयू वार्ड में हाई फ्लो नसल कन्यूला बाई पैक मशीन की जानकारी ली। इसके अलावा कोविड-19 के लिए आवश्यक औषधि और वैक्सीन का भी जायजा लिया। अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह एक्टिव था। ऑक्सीजन प्लांट का प्रेशर प्योरिटी मानकों के अनुरूप पाई गई। ऑक्सीजन एयर फ्लो 960 एलपीएम, प्यूरिटी भी 93 प्रतिशत तथा प्रेशर 4 से 5 की रेंज में पाया गया। ऑक्सीजन प्लांट से सभी बेड में पाइप लाइन द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है।

11 सीसीटीवी इन एक्टिव कमिश्नर ने लगाई फटकार ठीक करने के निर्देश

कोविड-19 हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान 11 सीसीटीवी इन एक्टिव मिले। हॉस्पिटल परिसर में करीब 57 सीसीटीवी लगे हैं। जिस पर कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 11 कैमरे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बरेली को समस्त स्टाफ का आर्थिक सत्यापन कराने के लिए निर्देशित किया गया। फार्मेसिस्ट से कहा गया कि वह स्टॉक की लिस्ट तैयार कर स्टॉक कक्ष के बाहर लगाएं। प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि स्टोर में 5 लीटर के 31 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 लीटर के 130 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कुल 161 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरेली मंडल की 300 सरकारी राशन की दुकानें बनीं मॉडल शॉप

इलेक्ट्रॉनिक कांटे से हुईं हाईटेक, सभी जन सुविधाएं मिलेंगी

सिंगल स्टेज होम डिलीवरी: 371 जीपीएस से लैस ट्रकों से 5461 दुकानों तक पहुंचाया जा रहा खाद्यान्न

कमिश्नर ने समीक्षा कर बरेली मंडल की 56 दुकानों की जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश

बरेली मंडल के चारों जिलों में खुलेंगे 17 नई सरकारी खाद्यान्न की दुकानें

बरेली मंडल 300 सरकारी राशन की दुकानों को मॉडल शॉप बनाया गया है। इन दुकानों को इलेक्ट्रॉनिक कांटों से हाईटेक कर यहां जन सुविधाओं की सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके अलावा बरेली मंडल के चारों जिलों में 17 राशन की नई दुकान खोली जाएंगी। सभी जिलों में राशन की दुकानें खोलने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। कमिश्नर बरेली संयुक्ता समद्दार ने संभागीय खाद्य नियंत्रक सचिन कुमार समेत खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें 56 राशन के दुकानदारों की कार्यशैली ठीक नहीं थी। जिस पर उन्होंने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बरेली पीलीभीत, शाहजहांपुर में अक्टूबर 2022 के तहत पीएमजीकेवाई खाद्यान्न का अवशेष उठान 28 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

सिंगल स्टेज होम डिलीवरी से मंडल में दुकानों तक डायरेक्ट पहुंच रहा सरकारी खाद्यान्न

सरकारी राशन को दुकानों तक सीधे पहुंचाने के लिए बरेली मंडल में सिंगल स्टेज होम डिलीवरी सिस्टम लागू किया गया है। इससे ठेकेदार और बिचौलिए राशन वितरण प्रणाली से अलग कर दिए गए हैं। अब गोदामों से सीधे राशन सरकारी राशन की दुकानों तक पहुंच रहा है। बरेली में 115, बदायूं में 67, पीलीभीत में 62, शाहजहांपुर में 127 जीपीएस ट्रक सिंगल स्टेज होम डिलीवरी में लगे हुए हैं। बरेली की 1794, बदायूं की 1425 और पीलीभीत के 884 शाहजहांपुर के 1358 पहुंचा रहे हैं। इस दौरान दुकानों से राशन को डिस्पैच करने और पहुंचने का टाइम भी नोट किया जाता है।

इन जिलों में खुलेंगी 17 राशन की नई दुकाने

बरेली मंडल में 17 राशन की नई दुकानें खोली जाएंगी। इसमें बरेली में चार, बदायूं में तीन, पीलीभीत में छह, शाहजहांपुर में चार उचित दर की राशन दुकाने एक माह के अंदर खोलने के निर्देश दिए गए हैं। बरेली में 598, बदायूं में 1305, पीलीभीत में 617 और शाहजहांपुर में 614 दुकानों को जिला स्तर, ब्लॉक स्तर पर सतर्कता समितियों की बैठक करने के निर्देश हर 3 माह में दिए गए हैं। इसके अलावा पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बरेली में 190, बदायूं में 169, पीलीभीत में 102 और शाहजहांपुर में 93 दुकानों का निरीक्षण कर सरकारी खाद्यान्न को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचने को लेकर जायजा लिया।