बदायूं। सोमवार जागरुकता यात्रा के तहत हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष लवलेश साहू के संयोजन में नगर में भ्रमण कर जागरूकता यात्रा निकाली गई। जागरूकता यात्रा बड़े गुरुद्वारे से प्रारम्भ होकर नगर की विभिन्न मार्गों से भ्रमण करती हुई गुरुद्वारे पर ही समाप्त हुई। यात्रा के दौरान चार साहिबजादे के इतिहास के पत्रक व्यापारियों एवं राहगीरों में बांटे गए साथ ही स्टीकर भी बाजार में लगाए गए। ज्ञात हो कि जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना के नेतृत्व में हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के कई वर्षों के प्रयास के बाद ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित किया गया। 17 दिसम्बर से हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी बदायूँ द्वारा जागरूकता यात्रा की शुरुआत हुई है ।यात्रा में जिला अध्यक्ष नितिन कमठाना, जिला मीडिया प्रभारी गीतेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अमृतांशु उपाध्याय, सुनील गुर्जर , जिला मंत्री अमित कश्यप, राजा साहू, नगर अध्यक्ष लवलेश साहू, नगर उपाध्यक्ष शिवओम मथुरिया, कृष्णा कुमार , ग्राम सभा संयोजक सनी मौर्य, करन साहू, अनमोल, अंकुर,मुनीश आदि दर्जनों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

You missed

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini