बदायूं। भाजपा ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 96वां संस्करण एपिसोड को पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बूथ स्तर पर जनसहभागिता से सुनी गयी।केंद्रीय राज्यमंत्री बी एल वर्मा ने कस्बा उझानी में मन की बात सुनी और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताई जाने वाले प्रेरणादायक संस्मरणों और आम लोगों के अनुभव को हमे अपनी दिनचर्या में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश का प्रत्येक व्यक्ति व दुनिया के सभी देश उनके नेतृत्व को स्वीकार कर रहे है ।कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह जिला प्रभारी राकेश मिश्रा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता साँसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य चेयरमैन दीपमाला गोयल ने शहर के कृष्णा लॉन में ‘मन की बात’ सुनी। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा एक प्रधान सेवक होने के बावजूद अपनी और जनता की मूल भाव को लोगों के बीच स्वयं आकर बताना किसी भी देश के नागरिकों के लिए बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि एक देश का प्रधानमंत्री अपने मुख से लोगों के बीच में उनकी कार्यों को सराहते है तब प्रयास करने वाले व्यक्ति की ऊर्जा दुगनी होती ही है।जिला प्रभारी राकेश मिश्रा ने कहा पीएम के रेडियो प्रोग्राम मन की बात देश के बाकी हिस्सों की तरह जिला बदायूँ में भी लोगों ने रेडियो व टेलीविजन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुनते है।जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताई गई व जीवन में प्रेरित कर अच्छे मार्ग के लिए रोशनी डालने वाले विचारों का श्रवण किया है। गौरतलब है कि हर माह के अंतिम रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं। इसके जरिए वे लोगों का हौसला आफजाई करते हैं।साँसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने कहा प्रधानमंत्री देश के विकास को लेकर भी अपना अनुभव साझा करते हैं। इस कार्यक्रम को लेकर आम लोगों व भाजपा कार्यकर्तायों में खासा उत्साह रहता है। निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री का उद्धबोधन सदैव प्रेरणादायक होता है।सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कुवरगॉव में मन की बात कार्यक्रम को सुना और कहा पीएम नरेंद्र मोदी देश की आन, बान और शान है। उनका प्रत्येक निर्णय देशवासियों के लिए गौरवशाली होता है।बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने बिल्सी नगर में मन की बात कार्यक्रम को सुना और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव सवा सौ करोड़ देशवासियों का उत्साहवर्धन और मनोबल बढ़ाने के लिए मन की बात माध्यम कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचार साझा करते हैं।दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कस्बा दातागंज में मन की बात कार्यक्रम को सुना और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं।