बिसौली। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर निवासी  तनवीर हसन 35 पुत्र मोहमद हनीफ को शनिवार की सुबह दवतोरी पुलिस चौकी इंचार्ज वारिश खान भैंस चोरी के शक में चौकी ले गए। वहां ले जाकर युवक से कहा कि जुर्म कबूल कर वरना जेल जाएगा।उसने कहा कि मैने भैंस चोरी नही की है मै किसान हूं चोरी का काम नही करता हूं।इसी बात को लेकर युवक की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। और कान का पर्दा फट गया है सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। जिला अस्पताल में एसपी देहात,कोतवाली पुलिस युवक का हालचाल लेने पहुंचे। परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini