बदायूं। उझानी ब्लाक की ग्राम पंचायत किनापुर के उचित दर विक्रेता पर घटतोली का आरोप लगा है जहां गांव के तीन दर्जन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि गांव का कोटेदार ग्रामीणों को 3 से 4 किलो राशन प्रति राशन कार्ड पर कम देता है और जानकारी लेने पर उच्च अधिकारियों का नाम लेता है कि राशन उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार बांटा जा रहा है । ग्रामीणों को राशन पूरा नहीं मिल पा रहा है जिसकी गांव के लगभग तीन दर्जन राशनकार्ड धारकों ने जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने की मांग की है । जहां इस मौके पर प्रदीप, विमला, नरेंद्र ,रवि शर्मा , अंकित , बुधपाल ,टीटू, राजकिशोर शर्मा ,रनवीर शर्मा , राजकुमार , हरिशंकर , श्रीकृष्ण, आदि लोग मौजूद रहे।