बदायूं। शिखर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, शेखूपुर में ए० एन० एम० की छात्राओं का लैम्प लाइटिंग तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रदीप वार्ष्णेय, जिला चिकित्सालय बदायूँ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० वी० बी० राम, भाजपा बृज क्षेत्र मंत्री अंकित मौर्य, दैनिक जागरण ब्यूरो चीफ कमलेश शर्मा, हिंदुस्तान ब्यूरो चीफ शैलेन्द्र शर्मा जी के साथ शिखर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन सुभाष थरेजा, अध्यक्ष डॉ० राजेश कुमार वर्मा, डायरेक्टर राजन मेंदीरत्ता, सचिव करन थरेजा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभी छात्राओं ने नर्सेज की प्रेरणाश्रोत, दया एवं सेवा की प्रतिमूति फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के सामने सामूहित रूप से मोमबत्ती जलाकर आजीवन निःस्वार्थ रूप से जाति, धर्म, समुदाय से ऊपर उठकर पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा से आजीवन मरीजों की सेवा के प्रति समर्पित रहने की शपथ ग्रहण की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रदीप वार्ष्णेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० वी बी राम तथा संस्था के अध्यक्ष डॉ० राजेश कुमार वर्मा ने सभी छात्राओं को सरकार की स्वास्थ्य योजनाओ तथा ए० एन० एम० के कार्यों के प्रति जानकारी तथा जागरूकता प्रदान की तथा शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या फरहा नाज़, उप प्रधानचार्य सारिका सिंह तथा अन्य शिक्षिकाओं के बेहतर कार्य के लिए सराहन की। डॉ प्रदीप वार्ष्णेय जी ने कहा सभी छात्राओं को अपने कार्य के प्रति हमेशा सेवा भाव रखना चाहिए। सीएमएस डॉ० वी. बी. राम जी ने कहा कि नर्सिंग स्वास्थ सेवाओं की एक अहम कड़ी है तथा सरकार की स्वास्थ्य योजना जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम ए एन एम द्वारा बेहतर तरीके से किया जा सकता है। अंकित मौर्य ने छात्राओं को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शुभकामनायें प्रदान की। शैक्षिक परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने पर कुमकुम , पूजा और महजबी को सम्मानित किया गया। संस्था के सचिव करन थरेजा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर शिखर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के बोर्ड मेंबर्स के अलावा किरण थरेजा, बुलंद मेंदीरत्ता, भाजपा बदायूँ के जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक बृजपाल सिंह, सदर लेखपाल हरीश चंद्र वर्मा, सत्यवीर सिंह, छात्राओं के अभिभावकगण, शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य गौरव अग्रवाल, सभी अध्यापक-अध्यापिकायें तथा स्टाफ-कर्मचारीगण मौजूद रहे।