बदायूँ। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने आरिफपुर नवादा स्थित संविलियन विद्यालय का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य संजीव शर्मा को निर्देश दिए कि विद्यालय के बीच एक गेट से दूसरे गेट तक जाने वाले रास्ते पर ताला लगवाएं, जिससे आम आवागमन न हो सके। विद्यालय में पहुंचकर डीएम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शौचालय में गेट न लगे होने पर प्रधानाचार्य पर नाराजगी व्यक्त की एवं रसोई की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। विद्यालय के कक्षा 3 में 80 के सापेक्ष 30 बच्चे उपस्थित थे। डीएम ने बच्चों से किताब का पाठ पढ़वाया। कक्षा 8 में 57 के सापेक्ष 36 बच्चे उपस्थित थे। डीएम ने बच्चों से सौरमंडल के ग्रहों के नाम पूछें एवं कक्षा की छात्रा प्रभा से सौरमंडल का चित्र ब्लैक बोर्ड पर बनवाया, बच्चों से लीप ईयर के बारे में पूछा। बिना ड्रेस में कुछ बच्चों को देख उन्हें ड्रेस दिलवाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बच्चों से किताबें मिलने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया किताबें उपलब्ध है।
तत्पश्चात डीएम ने ग्राम मझिया स्थित विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। यहां बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवाल हल कराएं। डीएम ने कहा कि बच्चों को बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था कराएं। डीएम ने निर्देश दिए कि बच्चों को कैटिगरी वाइज कक्षा में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बैठाएं। बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाए साथ ही उन्हें संस्कार व साफ सफाई विकसित जानकारियों के बारे में सिखाया जाए।