बदायूं। बुधवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी सिंह के साथ रात्रि में शहर का पैदल मार्च कर साफ-सफाई एवं विद्युत तार पोल आदि का निरीक्षण किया। दोनो वरिष्ठ अधिकरियों ने छःसड़का से कोतवाली पर नए पार्क को भी देखते हुए सर्राफा बाजार तक पैदल मार्च कर यथा स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने दुकानदारो से कहा कि रास्ते में कूड़ा न डालें। दुकानदार दुकानों के आगे अतिक्रमण न करें। उन्होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि झूलते हुए विद्युत तारां एवं झुके हुए विद्युत पोलो को सही कराएं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि यात्रियों, बेघरों, मजदूर, कामगारों, श्रमिकों, रिक्शा चालकों आदि को अत्यधिक ठंड एवं बदलते मौसम को मद्देनजर रखते हुये सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने के साथ ही साथ रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों को ठंड से बचाव हेतु प्रबंध किये जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो फुटपाथ, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थलों पर रात्रि गुजारने के लिये मजबूर है, उन्हें रैन बसेरे में ठहराया जाए और उनको ठंड से बचाने के लिये रजाई, कम्बल आदि की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने की व्यवस्था की जाये। जिससे किसी को सर्दी की वज़ह से कोई तकलीफ़ न हो। जिलाधिकारी ने आश्रय स्थल में तैनात कर्मचारियों से रात्रि विश्राम करने वाले व्यक्तियों का नाम व पता मोबाईल नम्बर सहित पंजिका में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्रय स्थल व शौचालयों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।