बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। जनपद स्तर पर पं0दीन दयाल उपाध्याय पशुआरोग्य मेला/शिविर, जो 15 विकास खण्डों में 01-01 मेला/शिविर के आयोजन किए जाने है जिसके सम्बंध मेंएक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मेला/शिविर हेतु ग्रामो को चयनित करे, तथा जिस ग्राम में मेले का आयोजन करना है, वहां आसपास के ग्राम में भी आयोजन के स्थान एवं तिथि से ग्रामवासियों को अवगत कराते हुए पशुओं का पंजीकरण किया जायें। तथा जनप्रतिनिधि/ ग्राम प्रधान से संम्पर्क कर मेले के सफल आयोजन हेतु प्रयास किये जायें। मेला/शिविर में पशुओ की चिकित्सा, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, कृमिनाशक दवाओं का वितरण आदि कार्य निःशुल्क किये जायेगे, साथ ही अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी पशुपालको को दी जायेगी। मेला का समय प्रातः 08 बजे से शाम 5ः00 बजे तक होगा।डीएम ने सीबीओ डॉ0 निरंकार सिंह को निर्देश दिए हैं कि मेले में सभी प्रकार के स्टाल लगाकर पशुपालकों को पशु बीमा, टीकाकरण कृत्रिम गर्भाधान एवं योजनाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाए। मिलन स्थल का पहले से ही निरीक्षण कर ले। दुग्ध व्यवसाय विभागीय योजनाएं आदि के संबंध में बढ़िया तरीके से जानकारी दी जाए।