नौतनवां महराजगंज: विधायक अमनमणि त्रिपाठी मंगलवार को नौतनवा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की डीएम डा.उज्ज्वल कुमार से मुलाकात की। विधायक ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा टोला ढुनकवा से निपानिया मार्ग जर्जर हालत में है। साथ ही 300 मीटर सड़क अधूरी पड़ी है। उसको ठीक कराया जाए। ग्राम श्यामकाट के पास रोहित नदी पुल का एप्रोच महीनों से क्षतिग्रस्त है। जिससे वाहनों के आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। नगर पालिका नौतनवा में पेयजल की असुविधा हो रही है। जबकि एक ओवरहेड टैंक स्वीकृत है। जिसको तत्काल बनवाया जाए। परसामलिक में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृति है, बावजूद विद्युत विभाग कोई कार्य अभी तक पूर्ण नहीं करा पाई है, जहां अतिशीघ्र सब स्टेशन बनाने की मांग की है। बार्डर डेवेलपमेंट योजना के तहत सोनौली-भगवानपुर तक की सड़क अभी तक नहीं बन पाई है। जिससे राहगीरों को आवागमन में असुविधा होती है। इसी प्रकार ग्राम मोगलहा डूडी नाले, श्रीनगर ताल व दो मुहान घाट ग्राम सीहाभार में पुल निर्माण गुणवत्ता के आधार पर नहीं किया जा रहा है, साथ ही धीमी गति से काम हो रहा है। इसी क्रम में रोहिन नदी नहर प्रणाली का हेड स्वीकृत है, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जिससे दर्जनों गांवों के किसान सिचाई के संकट से गुजर रहें हैं।

नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया