सहसवान। मोहल्ला मोहिद्दीनपुर में बाल्मीकि बस्ती में हेडपंप कई दिनों से खराब पड़ा है। इनको रिबोर कराने की जरूरत है लेकिन आज तक इन्हें ठीक नहीं कराया गया। जिससे बस्ती के लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा लेकिन पिछले कई महीनों से नल खराब होने कारण इन लोगों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे बस्ती के लोगों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी रोष है। बस्ती के लोगों का आरोप है।कि कई बार शिकायत करने के बावजूद हेडपंप ना तो सही हुआ ना ही कोई दूसरा नल लगा जबकि मोहल्ले में कई एक जगह नए नल लगे लेकिन उनकी बस्ती का नल ना तो सही हुआ और ना ही नया लगा साथ ही साथ उन्होंने यह भी आरोप लगाया की बोट लेते टाइम जनप्रतिनिधि वादे तो कर जाते हैं। लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाते पीने के पानी के लिए बस्ती के लोग इधर उधर भटक रहे हैं। वह किसी अन्य जगह से पीने की पानी की व्यवस्था करने को विवश है। लेकिन किसी विभागीय अधिकारी को फर्क नहीं पड़ रहा है। बस्ती के लोगों ने हेड पंप को ठीक कराने की मांग की है।