बदांयू। आपको अवगत कराना है कि शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल बदायूं में आज दिनांक 18/12/2022 दिन रविवार को एक विशाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस प्रदर्शनी को अबन्या नाम दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार श्रीवास्तव जी (पुलिस अधीक्षक बदायूं)द्वारा फीता काटकर ब मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया डीपीएस के नन्हे वैज्ञानिकों द्वारा 100 प्लस विज्ञान मॉडल बनाए गए जो प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रदर्शित किए बच्चों ने नए नए प्रयोग किए वर्किंग मॉडल, नॉन वर्किंग मॉडल, रोबोटिक मॉडल आदि प्रस्तुत किए तथा उनके बारे में जानकारी भी दी !एसपी सिटी अमित कुमार श्रीवास्तव जी ने सभी बच्चों से उनके बनाए हुए मॉडल्स को देखा और मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उनके पक्ष में मार्किंग भी की। इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन भी आज रखा गया जिसमेंअभिभावकों ने बच्चों की गतिविधियों को जाना! मुख्य अतिथि एसपी सिटी जी ने छात्र-छात्राओं के कार्यों की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन छात्र-छात्राओं के साइकोमोटर स्किल को बढ़ाते हैं और उन्होंने इस आयोजन के लिए विद्यालय का धन्यवाद किया!विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री भावना कौशिक जी ने कहा कि इस एग्जीबिशन का मकसद स्टूडेंट्स में साइंटिफिक टेंपरामेंट को प्रमोट करने और साइंटिफिक एवं टेक्निकल क्रिएटिविटी को प्रोत्साहित करना है उन्होंने मुख्य अतिथि का भी धन्यवाद किया !विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री राजीव सामंतो जी ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया तथा छात्र-छात्राओं व अभिभावकों का भी धन्यवाद किया कि अभिभावकों ने अपना कीमती समय निकालकर अपनी उपस्थिति ग्रहण की! समस्त कार्यक्रम विज्ञान शिक्षक व शिक्षिकाएं- चारु खन्ना, दीपिका सक्सेना, मृदु गहलोत अनुराग मिश्रा निशांत पाठक गीतिका श्रीवास्तव के संरक्षण में हुए! इस शुभ अवसर के साक्षी समस्त विद्यालय परिवार अभिभावक व छात्र-छात्राएं रहे!कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनुराग मिश्रा व शिक्षिका मृदु पाठक जी ने किया।