दातागंज। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो० हनीफ वारसी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौपते हुए कहां कि सरकार जीएसटी की कार्यवाही कर रही है वह सही है जीएसटी किसानों से ली जाती है लेकिन व्यापारी सरकार को नहीं देना चहायता है जिसके कारण केन्द्र एंव राज्य सरकार को घाटा हो रहा है अगर व्यापारी जीएस टी सही तरीके से जमा करे तो सरकार की वित्तीय स्थित मजबूत होगी और देश के खंजाने में रूपया जमा होगा तो देश मजबूत होगा।उन्होंने ने सरकार से किसानों की मुख्य समस्याएं जैसे सरकारी नलकूपों की मरम्मत लो वोल्टेज खाद न मिलने और काला बाजारी का आरोप गौशाला होनें के वावजूद गौवशीय पशु किसानों के खेतों में घुसकर नुकसान मनरेगा में विना कार्य के धनराशि निकलाने एवं सर्व यूपी ग्रामीण बैंक समरेर एवं दातागंज के सी सी पर अवैध बसूली का आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग उठायी इस मौके पर राशिद अल्वी, सुमित कुमार सिंह, पंकज शर्मा, अयूव, गुडडू, अशरफ अली, अकील अहमद, कमरूदीन, सोनू, श्यामवीर कश्यप, रामकिशोर शक्य, होरी लाल कश्यप, अजहर हुसैन, अब्दुल कादिर, युनूस, उपेन्द्र, रामदास, सुरेश, रमेश, अनिल, प्रदीप सहित चार दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।रिपोर्ट:- राजेन्द्र कुमार