बदायूं।भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक असली की मासिक पंचायत मालवीय आवास पर आयोजित  हुई जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सूरज पाल सिंह ने की साथ ही उन्होंने कहा की जनपद के गरीब ग्रामीण क्षेत्र में आवारा गाय व बछड़ों से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। अतिशीघ्र उन्हें पकड़ कर गौशाला भेजा जाए जिससे किसानों की फसल बर्बाद होने बच जाए।जिले में यूरिया खाद सहकारी समिति पर भिजवाई जाए जिससे किसान यूरिया के लिए दर-दर न भटके प्राइवेट दुकानदारों लूट से बचा जाए जिलाध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि तहसील सदर में एक तहसीलदार है जो पूरी तरह से हिटलर शाही रवैया पर उतारू हैं किसानों की पंचायत तहसील सदर में करने पर उन्होंने मना कर दिया और और किसान नेताओं को दलाल कहा और किसानों के साथ में अभद्रता दिखाई जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से कई बार की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिलाधिकारी ने 3 दिन के टाइम लेकर कहा की कार्रवाई होगी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई आज फिर से जिलाधिकारी  को शिकायती पत्र सौंपा जा रहा है और उसमें किसान पदाधिकारी किसान नेताओं द्वारा तहसील सदर  के तहसीलदार को हटवाने की मांग की गई है कि ऐसे भ्रष्ट तहसीलदार को इस तहसील में रहने का कोई अधिकार नहीं है जो किसानों की समस्याओं का समाधान ना कर सके और किसानों को अपमानित ना करें अगर 2 दिन तक इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो भारतीय किसान यूनियन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगी जब तक तहसीलदार सदर को नहीं हटाया जाएगा तब तक धरना चलेगा इस धरने के दौरान किसी भी तरह की कोई क्षति होती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों की होगी हेलो इसके लिए अगर किसानों को जेल जाना की नौबत आएगी तो किसानों द्वारा जेल भरो आंदोलन भी होगा लेकिन तहसील सदर में तहसीलदार के द्वारा भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे इस भ्रष्टाचार की आवाज लेखपालों ने भी तहसीलदार के खिलाफ उठाई थी लेकिन उनकी आवाज को दबाया गया और एक भ्रष्टाचार में इस तहसीलदार साहब को यहां से जाना पड़ा लेकिन राजनीतिक पेट के कारण एक महीना बाद इन्हें दोबारा उसी तहसील में उसी पद पर बुला लिया गया अगर भ्रष्टाचार बंद नहीं होगा और तहसीलदार का ट्रांसफर नहीं होगा तो अनिश्चितकालीन धरना होगा।