बदायूँ। जिला क्षय रोग अधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री ने प्रत्येक माह के 15 तारीख को प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों में निःक्षय दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होने आदेश किये है कि टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान, गुणवत्तापरक उपचार तथा पोषण भत्ता का लाभ दिलाने के लिये प्रत्येकमाह इसे मनाया जाये। इसके अगले दिन कार्यक्रम की समीक्षा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा उसकी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। अगर किसी माह की 15 तारीख को अवकाश होगा तो उसके अगले दिन निःक्षय दिवस मनाया जायेगा। टीबी मुक्ति भारत अभियान के तहत वर्ष 2025 तक टीबी रोग से भारत को मुक्ति दिलाने के लिये माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर देश भर में अभियान चालाया जा रहा है। विश्व के कुल टीबी रोगियों में से सर्वाधिक 20 प्रतिशत रोगी भारत में है। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 हेतु 5.5 लाख अधिसूचना का लक्ष्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। देश में सर्वाधिक जनसंख्या वाले उवप्रव ने टीबी मुक्त भारत अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने के लिये कमर कस ली है। यह दिवस जिला अस्पताल, सभी सीएचसी, पीएचसी व हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आयोजित किया जायेगा एवं आशाओं द्वारा प्रत्येक गांव में भ्रमण कर संभावित टीबी रोगियों को चिन्हित किया जायेगा और उन्हें जांच कराने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।इस दिन ओपीडी के 10 प्रतिशत मरीजों की टीबी जांच हेतु रेफर करना है तथा जाँच में पॉजिटव आने पर उनका उपचार शुरू कर योजनाओं का लाभ दिलाना वह उनकी शुगर तथा एचआईवी की भी जॉच की जायेगी। इस सभी प्रक्रिया की निःक्षय पोर्टल पर एंट्री भी करनी है साथ ही लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक भी करना है।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini