बदायूं। मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय पर बेसिक हेल्थ वर्कर्स ने पांच सूत्रीय मांग के साथ एक दिवसीय उपवास किया।उन्होंने वेतन विसंगतियों को दूर करने समेत कई अन्य मांगों को लेकर सोमवार को जिले भर के स्वास्थ्य कर्मियों ने उपवास रखा। उन्होंने सीएमओ ऑफिस के बाहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लेकर धरना दिया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।बदायूं में बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन  संगठन की जिलाध्यक्ष अन्नेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी रिक्त पदों पर भर्ती, पदोन्नति समेत अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार से वार्ता कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं की गई हैं। अगर सरकार ने जल्द मांगें पूरी नहीं की तो कर्मचारी आंदोलन करेंगे।16 जनवरी को प्रदेश भर के स्वास्थ्य कर्मी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के आवास के बाहर उपवास पर बैठेंगे। लेकिन अगर सरकार हमारी मांगे मान लेती है तो वे सरकार के प्रति आभार जताएंगे।इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता और जिला महामंत्री कमल शर्मा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।