सहसवान। खंड शिक्षा अधिकारी सहसवान के कार्यालय से चतुर्थ श्रेणी से पदोन्नति पाकर बीईओ की मेहरबानी से कनिष्ठ लिपिक लगातार कोल्हाई स्थित कार्यालय पर सम्बद्ध चल रहा है।जिसके संबंध में सहायक निदेशक बरेली मंडल ने बीईओ को तलब किया है। विगत कुछ माह पूर्व कोल्हाई के कार्यालय सहायक इज़हार अहमद की पदोन्नति नगर क्षेत्र सहसवान में बीएसए द्वारा कनिष्ठ लिपिक पे पद पर की गई,लेकिन बीईओ के चहेते उक्त कर्मचारी को बीईओ ने नियमो को ताक पर रखकर ग्रामीण क्षेत्र कार्यालय कोल्हाई पर अटैच कर लिया,उक्त कर्मचारी लंबे समय से तैनात होने के चलते चर्चा में रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो संबद्धता प्रक्रिया खत्म कर दी गयी है लेकिन बीईओ सहसवान ने नियमो को ध्यान नही दिया।कार्यालय कोल्हाई के एक कर्मचारी द्वारा इस गैर नियमानुसार कार्य की शिकायत महानिदेशक व बरेली मंडलीय सहायक निदेशक को की गई तब ये मामलाप्रकाश में आया।ईद शिकायत को संज्ञान लेते हुए एडी बेसिक बरेली ने बीईओ सहसवान को तलब करते हुए जबाब देने को कहा है।