बदायूं। भारतीय किसान यूनियन मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि  को गायों को लेकर धरना अब 12 दिसंबर दिन सोमवार को होगा। शनिवार की छुट्टी के कारण यह परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को लेकर भारी धांधली की जा रही है गाय के नाम पर लूट की जा रही है। गौशालाओं के हालात बद से बदतर हैं न गाय के लिए चारे की व्यवस्था है और ना ही उन्हें रहने के लिए व्यवस्था है।यह सिर्फ गौशाला नाम देकर गायों की हत्या बेरहमी से हो रही है भूखी प्यासी तड़प तड़प कर जान दे रही हैं विगत दिनों नूरपुर पिनौनी में व बिल्सी में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने इन गौशालाओं का जायजा लिया तथा जिला प्रशासन के लिए भी अवगत कराया परंतु अभी तक गौशालाओं पर कोई भी अमल नहीं किया गया है इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन 12 दिसंबर को जिला मुख्यालय मालवीय आवास गृह पर धरना प्रदर्शन करेगी मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा एआरटीओ दफ्तर में दलालों को भगा दिया गया अब दलाली कर रहे हैं बाबू और एआरटीओ दफ्तर में हर काम के लिए एक सुविधा शुल्क निर्धारित है जिसके तहत एआरटीओ दफ्तर में जनता का काम होता है इसको लेकर विगत दिनों मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह से दफ्तर में बैठे मिले पीटीआई रमेश प्रजापति से कहासुनी हुई उन्होंने कहा जो दफ्तर में आरआई पोस्ट पर हैं वह खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं मोटरसाइकिल के ट्रांसफर पर मोटी रकम लेकर काम किया जाता है वरना पीटीआई कानून का पाठ पढ़ाते हैं उन्होंने कहा दफ्तर में भारी अनियमितताएं हैं। मृतक लोगों के नाम भी ट्रांसफर हो जाते हैं तथा वाहन बिक्री कर देते हैं ऐसे प्रकरण कई बार आ चुके हैं दफ्तर में भागी गोलमाल किया जा रहा है इसको लेकर भी 12 दिसंबर को हंगामा करने के लिए भारतीय किसान यूनियन ने कमर कस ली है उन्होंने कहा है कि अब एआरटीओ दफ्तर को सबक सिखाने के लिए फिर से आंदोलन करने की जरूरत है याद रहे 2010 में राम बिहारी गुप्त के खिलाफ जमकर आंदोलन किया गया था और उन्हें पद से रिवर्स मिला था यह आंदोलन लगभग 3 महीने तक चला था आंदोलन की गुण पूरे मंडल में छाई रही थी अब फिर से इस आंदोलन करने के लिए उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह,जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार,युवा जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव आदि लोगों द्वारा रणनीति बनाकर लंबा आंदोलन करने के लिए रणनीति तैयार कर चुके हैं।

https://www.zazdravecesko.cz/
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini