म्याऊं। माह का द्वितीय तहसील समाधान दिवस एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस दौरान 41शिकायतें दर्ज हुईंं।निस्तारण किसी शिकायत का नहीं हो सका।तहसील दिवस में अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव गौटिया निवासी कढेराम ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसके घर के सामने से दवंग लैट्रीन की नाली निकाल रहा है।जव मना किया तो बह मारपीट करने पर उतारू हो गए।उक्त विरोधी लोग दवंगई के बल पर नाली का निर्माण करा रहे हैं।उनकी खुली नाली का निर्माण रोका जाना अत्यंत आवश्यक है।अलीगंज थाना क्षेत्र की दिव्यांग महिला ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि गांव के दवंग कुछ समय पहले उसके घर में घुस आए थे।आहट होने पर उसकी आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया तो उक्त दवंग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे।इस घटना के चार दिन बाद उक्त दवंग फिर उसके घर में घुस आए और उसे बहुत मारा पीटा ।उक्त दवंगों ने उसके साथ अश्लील हरकतें भी कीं। जिससे उसके कपड़े भी फट गए।महिला ने दवंगों पर उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
इस दौरान एसडीएम पारुल तरार,सीओ चमन सिंह चावड़ा,तहसीलदार शर्मनानंद शर्मा, कोतवाल मनोज कुमार सिंह, ईओ आंवला राजेश कुमार सक्सेना, इंस्पेक्टर सिरौली नरेश कुमार त्यागी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।