मंडलायुक्त और ज़िलाधिलारी की अध्यक्षता में जनपद बरेली की तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न
सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ किया जाए : मंडलायुक्त
मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार और जिलाधिकारी शिवाकांत की अध्यक्षता में आज जनपद बरेली की तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान में कुल 97 शिकायतें प्राप्त हुई, मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने भी तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायत कर्ताओं की शिकायतों को सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दी कि सरकार की प्राथमिकताओं में से एक सम्पूर्ण समाधान दिवस भी है। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी सम्पूर्ण समाधान में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत तथा नियमानुसार किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिस शिकायत का निस्तारण किया जाए, उस शिकायत से संबंधित शिकायतकर्ता संतुष्ट है या नहीं। इसकी भी जानकारी ली जाए।
मंडलायुक्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पंजीकरण रजिस्टर का निरीक्षण कर शिकायत कर्ता श्री लेखराज पुत्र रामस्वरूप ग्राम जमुनिया जागीर विकास खण्ड भोजीपुरा से फोन कर शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट है, जिसकी जानकारी ली जाए। जिस पर शिकायत कर्ता ने अवगत कराया कि चकरोड की समस्या थी, जिसमें 1/4 भाग में मिट्टी पड़ गई है, 3/4 भाग में मिट्टी डाली नहीं गई है। जिस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार सदर एवं खण्ड विकास अधिकारी, भोजीपुरा को निर्देश दिए कि तत्काल अवशेष चकरोड के कार्य को पूर्ण कराकर शिकायत का निस्तारण किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, बंदोबस्त चकबंदी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी आदि अनुपस्थित होने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाए और कोई भी शिकायत पेंडिंग में न रखा जाए।