उपायुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल ने बताया कि हस्तशिल्प सप्ताह कार्यक्रम दिनांक 8 से 15 दिसम्बर, 2022 तक जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र परिसर में किया जाएगा, जिसमें विशिष्ट हस्तशिल्पियों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में जरी, सुनारी उद्योग, बांस बेंत से संबंधित अच्छे उत्पाद बनाने वाले शिल्पी अपने तैयार उत्पादों के विवरण के साथ कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग तथा उद्यमिता विकास केंद्र में दिनांक 8 से 15 दिसम्बर, 2022 तक सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प सप्ताह के दौरान क्योंकि जरी-जरदोजी व अन्य विभागीय योजनाओं पर गोष्टी की जाएगी। इच्छुक हस्तशिल्पी प्रदर्शनी में प्रतिभाग हेतु श्री कौशल श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, बरेली मोबाइल नंबर 8447142678 पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।

‘‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना‘‘ में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर

ऋषि रंजन गोयल ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना‘‘ के अंतर्गत जनपद में नाई एवं सुनार ट्रेडों में 6 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2022 है। उन्होंने कहा कि आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो तथा आवेदक पारम्परिक नाई एवं सुनार के क्षेत्र में कार्य करता हो। उन्होंने कहा कि चयनोपरांत लाभार्थी को 6 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण तथा टूलकिट प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, बरेली अथवा श्री कौशल श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक मोबाइल नंबर 8447142678 पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदक जनपद बरेली का निवासी होना अनिवार्य है, आवेदक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।