स्वच्छ जल जीवन मिशन से बरेली मंडल में बह रही निर्मल जलधारा, बरेली मंडल में लगे 95754 नल
मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरेली मंडल स्वच्छ जल जीवन मिशन में प्रदेश में अव्वल
कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने जल जीवन मिशन की दोनों ग्राम पंचायतों का किया स्थलीय निरीक्षण
तीन करोड़ की लागत से ढाई लाख लीटर क्षमता वाले ओवरहेड टैंक बनकर तैयार
कमिश्नर ने जनवरी 2023 तक दोनों परियोजना का कार्य पूरा करने का दिया अल्टीमेटम
हर घर जल जीवन मिशन के अंतर्गत बरेली मंडल में निर्मल जल धारा बहने लगी है। योजना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली मंडल पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है। मंडल की सर्वाधिक जल प्रदूषित ग्राम पंचायतों में हर घर जल जीवन मिशन के तहत शानदार कार्य किया गया है। हर घर में स्वच्छ पीने योग्य जल पहुंचाने के लिए बरेली मंडल की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने मझगवां विकासखंड के ग्राम बचेरा और अमरोली में तीन करोड़ से निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने जल जीवन मिशन से जुड़े अफसरों को जनवरी 2023 तक दोनों परियोजनाओं का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इससे सभी घरों को जल्दी ही निर्मल पीने योग्य जल उपलब्ध हो सकेगा। बरेली मंडल में नवंबर में 95754 घरों में नल लगाए गए। इसमें बरेली में 30128, बदायूं में 23453, पीलीभीत में 14043 और शाहजहांपुर में 28130 घरों में नल लगवाए गए।
बचेरा गांव में एक लाख लीटर का ओवरहेड टैंक बनकर तैयार, 90 फ़ीसदी काम पूरा
बचेरा गांव में हर घर जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक लाख
लीटर का ओवरहेड टैंक बनकर तैयार हो गया है। इसके अलावा 7.50 एचपी का समरसेबल पंप, बाउंड्री वाल 12 किलो वाट का सोलर सिस्टम 3.30 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। परियोजना में 90 प्रतिशत से ज्यादा का कार्य पूरा हो गया है। शीघ्र 10 प्रतिशत कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक गांव में 344 पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सोलर पंप द्वारा हर घर में जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। कमिश्नर ने अधिशासी अभियंता जल निगम और कार्यदाई संस्था एनसीसी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द गांव में पानी की समुचित व्यवस्था पूरी करें।
अमरौली गांव में बना डेढ़ लाख लीटर का ओवरहेड टैंक, 355 कनेक्शन बांटे
अमरोली गांव में हर घर जल मिशन के अंतर्गत डेढ़ लाख लीटर की क्षमता वाला ओवरहेड टैंक बनाकर तैयार किया गया है। 10 एचपी का समरसेबल पंप, बाउंड्री वाल, 15 किलो वाट का सोलर सिस्टम, 4937 मीटर की पाइप लाइन डाली आ चुकी है। इसके अलावा 355 पानी के कनेक्शन हो चुके हैं। सोलर पंप द्वारा हर घर में जलापूर्ति की जा रही है। निर्माणाधीन परियोजना में 70 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है। कमिश्नर ने दिसंबर में परियोजना पूरी करने के निर्देश दिए हैं।