मुख्यमंत्री का प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने कहा जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है केवल उन्हीं का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री


जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक ली ।
बैठक में जिलाधिकारी ने पी.डब्लू.डी को निर्देश दिये कि. मुख्यमंत्री का जिस रुट से आवागमन हो, उस रुट की सड़कों का निरीक्षण कर कार्यक्रम से पूर्व सही करा लें। कार्यक्रम स्थल पर मंच, कुर्सियां, टेण्ट मानक अनुसार होने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी निर्माण कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण हो गये है केवल उन्ही का लोकार्पण करेंगे।नये कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी का कार्य का लोकार्पण पहले हो चुका है तो उसका दोबारा से लोकार्पण न कराया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य सेवाओं सहित डाक्टर की टीम पहले से तैयार कर ली जाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्रगति रिपोर्ट तैयार कर लें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर को चौराहों और सड़कों पर साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि सड़कों पर गढ्ढे न हों। डिवाईडर ठीक कराएं। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर विद्युत, साउन्ड सिस्टम, तथा कैम्पस के अन्दर/बाहर जो भी तार लटक रहे हैं उन्हें शीघ्र सही कराया जाये। उन्होंने कहा कि बरेली जनपद में 185 प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिनका लोकार्पण मुख्यमंत्री के कर कमलों से किया जाना है। जिलाधिकरी ने जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को समस्त प्रोजेक्टों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, बी.डी.ए. वीसी जोगेन्द्र सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0. बलवीर सिंह, एसपी यातायात राममोहन सिंह, एस.पी सिटी राहुल भाटी, अपर जिलाधिकारी नगर डा. आर. डी.पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता, परियोजना निर्देश तेजवन्त सिंह, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी संतराम वर्मा, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।