उझानी। सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाली टोलियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश कुमार वर्मा ने स्काउट ध्वज फहराकर किया। मुख्य अतिथि मुजरिया थाना इंचार्ज राजेश कौशिक कहा कि स्काउटिंग बच्चों में देशभक्ति का जज्बा और जीवन जीने सिखाती है। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं संपत्ति नहीं, श्रेष्ठ संस्कार दें। अपने सुधार से भ्रष्टाचार मिटेगा। युवा स्वामी विवेकानंद की तरह अपने लक्ष्य का निर्धारण कर विश्व में भारतीय संस्कृति की धर्मध्वजा फहराएं। ग्राम प्रधान सत्यराम ने कहा कि युवा अपने कर्तव्यों को समझें और राष्ट्र के सच्चे प्रहरी बनें। जिला स्काउट प्रशिक्षक नंदराम शाक्य ने बच्चों को टेंट निर्माण, गैजेट, गेट और टावर प्रशिक्षण दिया। शिक्षक आशीष सक्सेना, श्रीमती वंदना, मुनेंद्र निर्णायक रहे। स्काउट वर्ग में चंद्र शेखर आजाद टोली प्रथम, छत्रपति वीर शिवाजी द्वितीय, महाराणा प्रताप टोली तृतीय स्थान पर रही। गाइड वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई टोली प्रथम, रजिया सुल्तान द्वितीय, रानी अवंतीबाई टोली तृतीय स्थान पर रही। बच्चों ने देशभक्ति गीतों, लघुनाटिकाओं, समूहगानों और लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी। स्काउट शिक्षक देवेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमोद, सोमवीर, संतोष, विजेंद्र, नितिन, हरवीर आदि मौजूद रहे।