बदायूं। शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक लाइव इंटरएक्टिव सेशन भारत सरकार द्वारा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम आयोजित शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक लाइव इंटरएक्टिव सेशन भारत सरकार द्वारा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम आयोजित किया गया जो मेघालय खान पाड़ा दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों के साथ रहा। यह सेशन डीपीएस बदायूं के छात्रों तथा डीपीएस खानपाड़ा मेघालय दोनों राज्यों के बीच करीब 2 घंटे तक चला जिसमें दोनों राज्यों के छात्रों के बीच लाइव चर्चा परिचर्चा हुई। इस लाइव सेशन में कक्षा आठ तथा कक्षा 9 के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीएस बदायूं के उप प्रधानाचार्य श्री राजीव सामंतो जी के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया। डीपीएस बदायूं ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उत्तर प्रदेश की संस्कृति, भाषा, व्यंजन आदि की इंफॉर्मेशन मेघालय के छात्रों को दी तथा मेघालय राज्य की भी भाषा, व्यंजन, संस्कृति, जनजाति, प्रकृति आदि को जाना। यह लाइव सेशन बड़ा ही अद्भुत तथा महत्वपूर्ण रहा जो छात्र छात्राओं के हित में रहा। इसी के साथ डीपीएस बदायूं के छात्र छात्राओं ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया और उत्तर प्रदेश की सुंदर संस्कृति से अवगत कराया डीपीएस बदायूं के उप प्रधानाचार्य श्री राजीव सामंतों ने भी लाइव सेशन के माध्यम से मेघालय के छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया कि उन्होंने लाइव परिचर्चा कर छात्रो को सांस्कृतिक रूप से असीम बल दीया। मेघालय के उप प्रधानाचार्य श्री अजंता चौधरी जी ने भी डीपीएस बदायूं का धन्यवाद किया और कहा कि देश और राज्य की संस्कृति ऐसे बच्चों द्वारा ही फल-फूल रही है मैं डीपीएस बदायूं परिवार और छात्र-छात्राओं का इस अद्भुत लाइव सेशन के लिए धन्यवाद करता हूं कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौ की छात्रा इशिका अग्रवाल के द्वारा किया गया। समस्त आयोजन डीपीएस बदायूं की शिक्षिका शुमैला शेख के संरक्षण में हुआ।