बदायूं। भारतीय किसान यूनियन असली की पंचायत जिला अधिकारी कार्यालय पर हुई जिसमें राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया और दूसरा ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम दिया राष्ट्रपति के ज्ञापन में एमएसपी को लेकर और कर्ज माफी को लेकर बिजली बिल संशोधन 2022 को लेकर खीरी लखीमपुर में 4 किसानों और एक पत्रकार की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग की गई। एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह पटेल ने कहा कि सदर तहसील में तहसीलदार की हिटलर शाही चल रही है जिसमें तहसीलदार ने किसानों की पंचायत करने के लिए एकदम से साफ कह दिया की तहसील परिसर में किसानों की पंचायत नहीं होगी और किसानों को दलाल कहा जिस की कार्रवाई लिखित रूप से जिलाधिकारी को दो बार दी गई है किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई आज ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को बताना चाहते हैं कि अति शीघ्र तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए और तहसीलदार को सदर तहसील से स्थानांतरण कराया जाए अन्यथा अनिश्चितकालीन धरना तहसीलदार के खिलाफ तहसील सदर में चलेगा पंचायत की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौर ने कहा अगर तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो किसान स्वयं तहसीलदार को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे क्योंकि यह तहसील किसानों की है तहसीलदार की तहसील नहीं है। तहसीलदार के भ्रष्टाचार को लेकर एक बार इन का स्थानांतरण हुआ था पर राजनीतिक दबाव के कारण इन्हें उसी तहसील में दोबारा लाया गया जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों का गन्ना बकाया भुगतान अभी तक नहीं हुआ है शीघ्र ही ब्याज के साथ किसानों का गन्ना भुगतान कराया जाए और जिले में आवारा पशुओं ने किसानों की फसल को बर्बाद कर रखा है इन आवारा पशुओं से किसान की फसल को बचाया जाए जिले में डीएपी की एनपीके की और यूरिया की किल्लत चल रही है। अधिकारियों और दलालों की मिलीभगत से डीएपी सहकारी समिति पर न उतरवाकर प्राइवेट दुकानों पर उतरवाई गई और वह प्राइवेट दुकानदार ओने पौने दामों में डीएपी बेच रहे हैं इनके खिलाफ जनपद के अंदर खनन माफिया हावी हैं अधिकारियों की मिलीभगत और खनन माफियाओं की मिलीभगत से खनन का काम रात के अंधेरे में धड़ल्ले से चल रहा है।शिकायत करने पर अधिकारी मुकर जाते हैं कि हमें पता नहीं है तो ऐसे में पता किसे है राजनेताओं और खनन माफियाओं और अधिकारियों की मिलीभगत से जनपद में खनन का काम चरम सीमा पर चल रहा है अति शीघ्र इस खनन के काम को बंद कराया जाए लंपी वायरस से पशुओं की मौतें हो रही हैं। प्रशासन इस पर तुरंत कार्रवाई करें और गांव-गांव जाकर इनका उपचार कराएं छकडो से गन्ना की ढुलाई ओवरलोड भरकर सड़क पर दौड़ रहे हैं प्रशासन ने इन्हें बंद कराने के लिए कहा था लेकिन एआरटीओ प्रवर्तन सोहेल अहमद और पीटीओ रमेश प्रजापति के पास जिले के छकडो की लिस्ट पहुंच चुकी है और उन छकडो की सेटिंग हो चुकी है जिन छकडो का पैसा नहीं पहुंचा है उन छकडो को रोका जा रहा है मौत का काल बनकर ओवरलोड छकडो को रोडो पर दौड़ाया जा रहा है शीघ्र बंद कराया जाएसुभाष पटेल, प्रताप सिंह जयपाल सिंह, रविंद्र सिंह पटेल,जमुना सिंह,सूरज पाल सिंह,गुड्डू भाई,गौतम सिंह,सुशीला देवी, शराफत,मोमिन भाई,सायरा वी,होतम सिंह, पिंटू शाक्य, हवलदार खान,नंदिनी देवी, मोहम्मद सीमू,आदि किसान मौजूद रहे।