कमिश्नर ने किया तीन सौ बेड के अस्पताल का औचक निरीक्षण दिए निर्देश।
बरेली। बरेली की मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण में उन्होंने दो डॉक्टर और .2 एलटी को गैरहाजिर पाया उनके खिलाफ कार्रवाई करने के संकेत दिए उसके बाद कमिश्नर ने अर्बन स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर का भी निरीक्षण किया वहां पर रखरखाव साफ-सफाई देखकर संतोषजनक कार्य देखकर वहां से उन्होंने अपना रुख 300 बेड के अस्पताल की तरफ किया निरीक्षण में उन्होंने 300 बेड के अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की कम संख्या पर रोष प्रकट करते हुए ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए
कमिश्नर ने कड़े तेवर अपनाते हुए 300 बेड के अस्पताल का और औषधि भंडार का निरीक्षण किया स्टॉक में मौजूद एंटीबायोटिक दवाओं की जानकारी ली और उपलब्धता बनाए रखने के लिए सीएमओ डाक्टर निर्देश दिए कमीशन काउंसलिंग काउंसलर को काउंसलिंग बढ़ाने और ठीक से काम करने का निर्देश दिए
300 अस्पताल में ए आर बी कुत्ते काटे की वैक्सीन और ए एस वी वैक्सीन की उपलब्धता बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए अस्पताल में साफ सफाई रखें स्टाफ को मौजूद रहने के हिदायत दी कमिश्नर के अस्पताल में हड़कंप मच गया उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज हस्ताक्षर चेक किए और स्टाफ की संख्या का अवलोकन किया मंडलायुक्त ने कहा कि जिला अस्पताल में पुल निर्माण के चलते मरीजों का आना बहुत मुश्किल है इसके लिए खोला गया है कमिश्नर ने सीएमओ डॉ बलबीर सिंह के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि कम समय में काफी स्वास्थ्य सेवाओं को शुरू कर दिया गया है अभी स्किन त्वचा रोग विशेषज्ञ सर्जन डेंटल की सुविधाएं इस आनंदित की जाएंगी सर्जरी और हड्डी रोग विशेषज्ञ अस्पताल में काम करेंगे कि उसके लिए लेप की आवश्यकता होती है पर स्थानांतरित नहीं की जा सकती इसलिए अधिकांश 500 मरीजों का जो लोड है जिला अस्पताल पर उसे कम करने का प्रयास किया जा रहा है अस्पताल में साफ सफाई रखें स्टाफ मौजूद रहे और मरीजों को भर्ती करने के निर्देश दिए
मालूम हो कि उठाना ओवरब्रिज बनने से यातायात बाधित हो गया है और ऐसे में मरीजों का आना जाना बहुत मुश्किल है इसलिए मंडलायुक्त की पहल है कि 300 बेड को जिला अस्पताल की तरह इस्तेमाल किया जाए वह सारी सुविधाएं प्रदान की जाए ,