सहसवान। डीएपी खाद को लेकर किसान दर-दर भटक रहे हैं। वही सहकारी समितियों पर सचिव द्वारा मनमाफिक तरीके से कार्य किए जा रहे हैं। सुबह से लेकर डीएपी खाद को लेकर किसान भूखे प्यासे खाद लेने के लिए सुबह से लेकर शाम तक खड़े रहते हैं।लेकिन सहकारी समिति पर वितरण करने वाले सचिव का कोई अता पता तक नहीं रहता वही सहसवान क्षेत्र में डीएपी खाद का कट्टा 1600 रुपए से लेकर 1700 तक का खुलेआम बेचा जा रहा है जबकि उचित दर 1350 का है। लेकिन इस ओर किसी भी जिम्मेदार अधिकारीओ ने कोई भी एक्शन लेना उचित नहीं समझा है। मनमाफिक तरीके से बेच रहे डीएपी के लिए दुकानदार किसानों को जमकर लूट रहे हैं। वही सचिव द्वारा मनमाफिक तरीके से मिलने वाले लोगों को डीएपी खाद के कट्टे दे दिए जाते हैं। बाकी लोगों के लिए टहला कर भगा दिया जाता है। की खाद खत्म हो गया डीएपी खाद लेने के इंतजार में सुबह से लेकर शाम तक किसान इंतजार में खड़े रहते हैं। वही किसानों ने बताया गोदाम पर डीएपी खाद होने के बावजूद भी नहीं दिया जा रहा है।