सहसवान। सालों से टूटी फूटी पड़ी सड़क को लेकर सीएनएन न्यूज़ भारत ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सड़क निर्माण का निर्देश दिया जिसको लेकर आज ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण शुरू करा दिया गया हाईवे रोड से कट होकर कोल्ड स्टोर के बराबर से मोहद्दीनपुर जाने वाले रोड का निर्माण आज से शुरू हो गया आपको बताते चलें यह रोड काफी सालों से उखड़ा हुआ पड़ा था जिस पर आने जाने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था वहीं रोड किनारे गंदगी के ढेर भी लगे रहते थे। लेकिन सड़क का निर्माण तो शुरू हो गया न ही सड़क पर कोई रोड़ा डाला गया न ही सड़क की ठीक से कोई साफ सफाई की गई। ठेकेदार द्वारा जो निर्माण कराया जा रहा है।उस निर्माण को राम भरोसे कहे या इसे सरकार की अनदेखी कहे बिना साफ-सफाई के सड़क पर टूटी फूटी सड़क के ऊपर ही डाबर डालना शुरू कर दिया गया सड़क के ओर पास खड़े झूर झंजरो के लिए भी नहीं हटाया गया। आखिर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों क्या सड़क का निर्माण कराने से पहले ठेकेदार द्वारा सड़क पर रोड़ा डलवा कर उसको रोलर द्वारा कुटवा कर उचित क्यों नहीं समझा गया। फॉर्मेलिटी निभाते हुए टूटे-फूटे डाबर के ऊपर ही काला डाबर डालना शुरू कर दिया गया।