सहसवान।अभी निकाय चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। और ना ही आरक्षण तय हो पाया है। लेकिन अध्यक्ष की कुर्सी के दावेदारों में बेचैनी बनी हुई है। कई दावेदार अब तक सामने आ चुके हैं। और खुद को जनता का बहुत बड़ा हमदर्द कहते थक नहीं रहे सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर जनता से समर्थन भी मांग रहे हैं। हालांकि यह आरक्षण घोषित होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि कौन चुनावी समर में उतरेगा प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है। उम्मीद की जा रही है। कि जल्द ही आरक्षण की स्थिति साफ हो जाएगी लेकिन इस समय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के दावेदारों में काफी बेचैनी बनी हुई है। अध्यक्ष पद के दावेदारों का रक्तचाप ऊपर नीचे हो रहा है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए अब तक कई दावेदारों के नाम सामने आ चुके हैं। यह दावेदार सोशल मीडिया पर भी काफी छाए हुए हैं।अपनी अपनी दावेदारी मजबूत बताते हुए जनता का समर्थन भी मांग रहे हैं। सभी दावेदार खुद को ईमानदारी के साथ जनता की सेवा करने की बात कहते नजर आ रहे हैं। यह दावेदार खुद को जनता का सच्चा हमदर्द बता रहे हैं। यह अलग बात है।कि इसमें कुछ दावेदार ऐसे हैं।जो अपने कार्यों को लेकर काफी चर्चा में है। ऐसे दावेदारों की सोशल मीडिया पर पोस्ट पढ़कर जनता भी दबी जुबान से यही कह रही है। कि मौका आने दो तभी पता चलेगा कि कौन कितना हमदर्द है। और इसके सिर पर ताज बंधेगा।