बदायूं। आशा जननी सुरक्षा फाउंडेशन उप्र के प्रांतीय आवाहन पर शुक्रवार को सीएमओ ऑफिस के सामने जिलाध्यक्ष जौली वैश्य की अध्यक्षता में बैठक की गई।बैठक में भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष मुख्य अतिथि बतौर नीरज कुमार शर्मा और उनके साथ ट्रेड यूनियन के मीडिया प्रभारी एवं पूर्व कर्मचारी नेता इंजीनियर प्रमोद कुमार शर्मा विशिष्टअतिथि पस्थित रहे।बैठक में प्रांतीय आवाहन पर संगठन के सदस्य को विभिन्न मुद्दे और समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।मुख्य अतिथि नीरज कुमार शर्मा ने कहा की जनपद में फाउंडेशन के किसी भी कर्मचारी का शोषण बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि आशा कर्मियों को राज्य स्वास्थ्य कर्मी का दर्जा दिया जाना चाहिए तथा कार्य स्थल पर होने वाले लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर जेंडर सेल गठित होना चाहिए।विशिष्ट अतिथि प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि आशा कर्मियों को कार्य करने का समय सीजन के हिसाब से समय नियत होना चाहिए और उम्र की दृष्टि से सेवा समाप्ति पर रोक लगाते हुए पांच लाख की ग्रेच्युटी तथा दस हजार रुपए मासिक पेंशन होनी चाहिए।अध्यक्षता करते हुए जौली वैश्य ने कहा कि इस महंगाई को देखते हुए आशा कर्मियों को अठाईस हजार मासिक मानदेय चाहिए।उन्होंने कहा आशाओं को इएसआई की सदस्यता और दस लाख का स्वास्थ्य बीमा और भविष्य निधि की सदस्यता होनी चाहिए। वैश्य ने कहा प्रांत से जो हमें निर्देश मिलेंगे उन निर्देशों के अनुपालन करने हेतु आशा व संगिनी 20 नवंबर की रात्री को प्रत्येक ब्लॉक से एक बस 21 नवंबर के धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु दिल्ली प्रस्थान करेंगी।सात सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन डाक्टर सीएमओ प्रदीप कुमार वार्ष्णेय को उनके कार्यालय पर सौंपा।बैठक का संचालन विजय कुमारी ने किया।ज्ञापन कार्यक्रम में पूनम लता, सत्यवती, कंचन शर्मा, ममता, विजय कुमारी, मिथिलेश कुमारी, राजरानी, ईश्वर देवी, शोभा ,आरती ,रूपी, मधु कुमारी ,विनीता ,पुष्पा देवी, मुन्नी देवी, दर्शन देवी ,मुनीशा, गीता देवी ,साधना शर्मा, तस्लीमन ,सोम श्री, शबाना बेगम ,सुशीला ,संध्या देवी, लॉन्ग श्री, सरोज , मीना, मिथिलेश कुमारी, विजय कुमारी, अलका रानी, साधना शर्मा ,पुष्पा देवी आर्य, निर्मला, पुष्पा देवी पाठक आदि आशा और आशा संगिनी उपस्थित रहीं।