कुंवर गांव। मंगलवार को जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में बाल दिवस मनाया गया जहां जगह जगह स्कूलों में बच्चों को पुरस्कारित भी किया गया। वहीं सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव असिर्स में बच्चों से भारी बजन की टाइल ढुलवाने का मामला सामने आया है। जहा क्षेत्र के गांव असिर्स में उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगभग आठ दिनों से टाइलीकरण का काम चल रहा है जो राजमिस्त्री द्वारा कराया जा रहा है उच्च प्राथमिक विद्यालय में टाइलीकरण का काम निपटने के बाद मंगलवार को बच्चों के सिर पर टाइल रखवा कर दूसरे प्राथमिक विद्यालय में टाइलों को रखवाया गया। जिसका बच्चों अभिवावकों ने वीडियो बना लिया जहां नाबालिग बच्चे सिर पर टाइल रखकर ले जा रहे हैं ग्रामीणों के मुताबिक जहां एक टाइल का बजन लगभग छः से आठ किलो बताया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि अगर टाइल बच्चों के हाथों से छूट कर उनके पैर पर गिर जाती तो बच्चों का पैर कट जाता। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बच्चों के साथ अध्यापकों के द्वारा खिलबाड़ किया जा रहा है जहां आए दिन स्कूल में बच्चों से काम कराया जाता है जब इस संबंध स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव राठौर से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया दो शब्दों में कह दिया कि मैं स्कूल में मौजूद नहीं था एक दो मिस्त्री ने बच्चों का सहारा ले लिया होगा लेकिन मैंने काम कराने के लिए मजदूर लगा रखे हैं।