बदायूं। जिला अस्पताल में रविवार दोपहर बाद दो सांड़ आपस में भिड़ गए। यह देखकर तीमारदारों में भगदड़ मच गई। कुछ कर्मचारी डंडा लेकर आए, तब दोनों सांड़ अस्पताल से बाहर निकाले गए। रविवार होने की वजह से अस्पताल में ज्यादा भीड़भाड़ नहीं थी, लेकिन अस्पताल परिसर में मरीजों के कुछ तीमारदार जरूर बैठे हुए थे। कुछ लोग टहल रहे थे। इसी दौरान दो सांड़ अस्पताल में घुस गए और सीएमएस कार्यालय के सामने आपस में भिड़ गए। यह देखकर आसपास मौजूद लोग व तीमारदार भाग खड़े हुए। मौके पर शोर शराबा मच गया।दरिंदगी ऐसी न सुनी होगी: शक्तिवर्धक दवा खाकर प्रेमी ने की हैवानियत, अधिक रक्तश्राव से गई प्रेमिका की जानउन्नाव जिले में अनुसूचित जाति की बीएससी की छात्रा की मौत उसके प्रेमी की हैवानियत की वजह से हुई थी। घर पर अकेले होने कीइसकी सूचना पर कुछ कर्मचारी लाठी-डंडे लेकर आ गए। कुछ लोगों ने सांड़ के ऊपर पानी डाला। तब कहीं उन्हें अलग किया गया। बाद में कर्मचारियों ने उन्हें डंडा लेकर दौड़ा दिया। तब कहीं लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि अवकाश था। कहीं दूसरा दिन होता तो तमाम लोग घायल हो सकते थे। बालिका को सांड़ ने पटककर घायल किया थाना कादरचौक के ग्राम वाराचिर्रा निवासी अकील परिवार के साथ खेत पर था। घर पर उसकी पुत्री निशा थी। निशा किसी काम से घर से बाहर निकली तो बाहर मौजूद सांड़ ने निशा को दौड़ा लिया। सांड़ की चपेट में आकर बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने जैसे तैसे सांड़ को वहां से भगाकर निशा को बचाया। घायल बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।