बदायूं। जिले के तहसील सहसवान क्षेत्र के ग्राम सिलहरी के नलकूप मालिक डॉ राम अवतार के बटाईदार राजपाल निवासी ग्राम सिलहरी पर नलकूप की चाबी रहती है। रात्रि में किसी तरह से नलकूप का स्विच चालू होने के कारण बिजली आने पर ट्यूबेल अपने आप चल गया और खेतों में पानी ही पानी हो गया जिस कारण खेतों से पानी निकल कर नीचे ढलान की तरफ मेड को काटते हुए खेतों में घुसा पानी वहीं पर सरदार सिंह प्रेमपाल निवासी ग्राम काकसी एवं सिलहरी के कुछ किसानों के बोए हुए गेहूं पूरी तरह से हुए नष्ट अब पानी इतना हो चुका है कि खेतों से पानी निकलना भी असंभव हो रहा है अब कैसे तो किसान अपने गेहूं की फसल किस समय दोबारा से बोएगा और इस हुए नुकसान का जिम्मेदार कौन होगा। किसान का कहना है कि ₹80 किलो गेहूं की खरीद करके हमने अपने खेत में डाले थे और ₹2000 का खाद सभी मिलाकर ₹5000 की लागत थी इस समय किसान के पास तंगी का माहौल है लेकिन नलकूप मालिक लापरवाही से बिल्कुल नहीं डरते नलकूप मालिक के बटाईदार राजपाल का कहना है कि हम टूवेल बंद करके चले गए इतने में किसी ने नलकूप चला दिया ऐसे होना असंभव है लापरवाही बटाईदार की साबित हो रही है जबकि ट्यूबवेल की चाबी बटाईदार पर रहती है।