बदायूं। अवैध शराब बनाने एवं व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी के नेतृत्व में कछला सहित अन्य जगह आबकारी विभाग ने  दबिश दी।डीएम एसएसपी के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा,निरीक्षक बिसौली सुनील सिंह,निरीक्षक दातागंज प्रकाश कुमार ने पुलिस के साथ थाना उझानी के संदिग्ध गांव अमीरगंज और थाना अलापुर के संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी।इसके अलावा थाना कादरचौक के दर्जनों गांव में दबिश दी।दबिश देकर 80 लीटर कच्ची शराब बनाते  हुए पकड़ा जिसमें 3 अभियोग पंजीकृत किए गए। 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।और  500 किग्रा लहन नष्ट किया गया।आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा ने बताया कि उझानी क्षेत्र में लगातार दबिश चलती रहेगी।किसी को अवैध शराब से संबंधित कोई कोई जानकारी हो तो विभाग को सूचना दे सकता है।जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि आगे भी डीएम, एसएसपी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा।उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

slot thailand