लग्न समारोह से लौट रहे बाइक सवार सगे साले बहनोई सहित चचेरे साले को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया

कुंवर गांव। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मुरादाबाद बिसौली रोड द्रोपदी देवी बाईपास चौराहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया जहां मौके पर ही तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई पुलिस शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा मृतकों के पास निकले प्रपत्रों के आधार पर परिवार वालों को दी सूचना । ट्रक को पुलिस ने लिया कब्जे में

श्रीओम का फाइल फोटो


घटना रविवार रात लगभग एक बजे की है । जहां श्रीओम दिवाकर पुत्र रामचरन उम्र 25 निवासी गांव भदौड़ा जिला मुरादाबाद अपने साथी मुकेश दिवाकर पुत्र हरिद्वारी, शुशील पुत्र मकक्खनलाल निवासी गांव गुमथल थाना बनियाठेर जिला संभल अलापुर थाना क्षेत्र के गांव इस्लामगंज से साली की लग्न चढ़ा कर लौट रहे थे जहां रविवार रात करीब एक बजे मुरादाबाद बिसौली रोड पर द्रोपदी देवी कालेज बाईपास चौराहे पर बरेली की तरफ से तेज रफ्तार आ ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया जहां मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो । मौके पर पहुंची नवादा चौकी पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया और युवकों के पास से प्राप्त हुए प्रपत्रो के आधार पर परिवार वालों को सूचना दे दी गई । मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया । सोमवार सुबह ही परिवार वाले घटना स्थल व जिला अस्पताल पहुंच गए ‌।

कुछ समय पहले स्थानीय व पटेल समाज के लोग प्रशासन से कर चुके हैं चौराहे पर गोलचक्कर बनबाने मांग
लोगों मुताबिक चौराहे पर गोलचक्कर न होने की वजह से अक्सर लोग गंवा रहे हैं अपनी जाने लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है ।

ग्हारवीं कक्षा का छात्र था मुकेश

ट्रक व बाइक सवारों की तेज गति के कारण हुआ हादसा

हादसा इतना जबरदस्त था की तीनों के शव क्षतिविक्षत हो गए और रोड पर खून खराबा हो गया ।
हैल्मेट पहने बाइक श्रीओम चला रहा था जबकि उसका साला सुशील व चचेरा साला मुकेश पीछे बैठा था
मौत की खबर जब परिवार वालों को हुई तो सोमवार सुबह तड़के ही परिवार वाले बदायूं जिला अस्पताल पहुंच गए जहां उनका रो रो कर बुरा हाल है