मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि निराश्रित गौवंश के प्रवेश द्वार और आस पास प्रतिदिन चुने का छिड़काव, फॉगिंग व एंटीलरवा मेडिसन के छिड़काव से लम्पी स्कीन रोग में तेजी से कमी आई है

मंत्री ने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर कृषकों को किसी प्रकार की समस्या न हो

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने आज सर्किट हाउस में जिलाधिकारी के साथ बैठक की। पशुधन मंत्री जी ने कहा कि जनपद में पशुओं में लम्पी स्किन रोग के रोकथाम हेतु नीम की पत्तियों का धुआं सुलगाकर मक्खी व मच्छर से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश के प्रवेश द्वार और आस पास प्रतिदिन चुने का छिड़काव, फॉगिंग व एंटीलरवा मेडिसन के छिड़काव से लम्पी स्कीन रोग में तेजी से कमी आई है। जो आज देश में उत्तर प्रदेश एक उदाहरण के रूप में माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवश्यक औषधियों का स्टॉक गौशाला में अवश्य रखा जाए और गौशाला में उपचार हेतु पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक द्वारा गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाए, पशुओं की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु पौष्टिक आहार दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गौशालाओं में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और गोशालाओं में हरा चारा, पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गायों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान भी जाए।
मंत्री जी ने कहा कि आंवला क्षेत्र में जो गोवंशीय हुई है उसमें तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है जिसमें उप जिलाधिकारी आंवला, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सीओ आंवला तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।
मंत्री ने जिलाधिकारी से पूछा कि जनपद में बढ़ते डेंगू के प्रभाव से बचने के लिए क्या-क्या उपाय किये जा रहे है। जिलाधिकारी ने मंत्री को अगवत कराया कि डेंगू के प्रभाव से बचने के लिए सभी लोग फुल कपड़े पहने, मच्छर दानी का प्रयोग करें, अपने घर के आस-पास जलभराव न होने दे, साफ-सफाई तथा फागिंग के साथ-साथ व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इस पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि डेंगू एवं मलेरिया जैसी संचारी रोग की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर निकाय, जल निगम तथा सम्बंधित विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य किया जाए। मंत्री को जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद बरेली प्रदेश में प्रथम स्थान पर है

मंत्री पशुधन ने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर कृषकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए और किसानों से अच्छा बर्ताव किया जाए। मंत्री को जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि धान क्रय केन्द्रों जनपद में सही ढंग से संचालन किया जा रहा है और किसानों की किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो प्रशासन द्वारा तुरंत ठीक कर लिया जाता है। बैठक में उर्वरक, नए गौशालाओं के खोलने, प्राकृतिक कृषि तथा आर्गेनिक कृषि पर भी चर्चा हुई।