बदायूं। जनकल्याकारी शासकीय योजनाओं को ढंग से क्रियान्वित लोगों तक पहुंचाय जाए। पीओ डूडा ने बैठक में अवगत कराया कि पीएम स्वनिधि योजना में डिजीटल लेन-देन के लिए प्रत्येक ट्रांसजेक्शन पर वैन्डर्स को एक रुपया कैशबैक मिलता है। समस्या को जल्द निस्तारण करें व कार्यों में सहयोग करें।गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज के साथ जनपद स्तरीय बैंकर्स समिति बैठक आयोजित की। उन्होने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि नगर निकायों में कैंप लगाकर शहरी पटरी रेहड़ी पटरी योजना अंतर्गत लोन दिया जाए तथा उसे समय से अदा भी प्रेरित कराया जाए। एनआरएलएम योजना अंतर्गत बैंकों द्वारा अधिक लोन फार्म रिजेक्ट किए जाने पर डीएम ने असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि कुछ आवेदनों को औचक निरीक्षण कराया जाए। तहसील एवं ब्लाकों मुख्यालयों पर कैंप लगाकर लोन के आवेदन प्राप्त कर, सही होने पर तत्काल स्वीकृत किया जाए। उन्होंने सभी बैंककर्स को निर्देश दिए कि पीएमजीपी एवं ओडीओपी योजना का लक्ष्य दिसंबर तक अवश्य पूर्ण कर लें। मुख्यमंत्री युवा स्वःरोजगार योजना अंतर्गत आवेदन ज्यादा पेंडिंग होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि पत्रावली का समय से निस्तारण किया जाए। वृद्धावस्था पेंशन आधार प्रमाणीकरण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करे, जिससे पात्र व्यक्ति को समय से पेंशन मिल सके। डीएम ने नाबार्ड योजना अंतर्गत निर्देश दिए कि सभी ब्लॉकों में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय योजना का लक्ष्य सही ढंग से क्रियान्वित किया जाए। इस अवसर परएलडीएम श्याम पासवान सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।