बरेली गुलड़िया। “सिरौली” मोहल्ला साहूकारा में रातों-रात स्थापित डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित विरोध में महिलाओं ने पुलिस पर जमकर लाठी-डंडे चलाए और पथराव भी किया। पुलिस ने भीड़ को काबू कर मूर्ती को हटा कर सुरक्षित रखवा दिया।
रविवार को रात में साहूकारा मोहल्ले में ग्राम सभा की भूमि पर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी । सूचना पर एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी अजय गौतम थाने पर पहुंचे और विपिन सागर के नेतृत्व में भीम आर्मी के सदस्यों से बात की जिसमें प्रतिमा हटाने को राजी कर लिया और अनुमति लेकर ही मूर्ति स्थापित करने को राजी कर लिया।
जैसे ही थाना पुलिस विपिन सागर के नेतृत्व में आर्मी सदस्यों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची तो महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। जिस कारण विपिन सागर एवं भीड़ आर्मी के सदस्य वहां से फरार हो गए। उसके बाद मोहल्ले की महिलाओं ने मोर्चा संभाला और पुलिस से भिड़ गई कहने मूर्ति नहीं हटाएंगे पुलिस व महिलाओं के बीच कई बार नोकझोंक हुई महिलाओं के आगे पुलिस बेवश हो गई। लेकिन एसएसपी अखिलेश चौरसिया अधीक्षक के कड़े निर्देश पर पुलिस को आदेशित किया गया,कि माहौल किसी भी तरीके से खराब नहीं होने दिया जाएगा फिर मौके की नजाकत को देखते हुए क्षेत्राधिकारी आंवला अजय गौतम ने सर्किल के थाना आंवला थाना भमोरा थाना अलीगंज थाना बिशारतगंज की पुलिस फोर्स बुला ली उप जिलाधिकारी आंवला वेद प्रकाश मिश्रा ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सरोज को सभी सफाई कर्मचारियों के साथ मैं वाहनों के बुला लिया जैसे ही पंचायत कर्मियों ने मूर्ति पर हथोड़ा बजाना शुरू किया महिलाएं आक्रोशित हो गई और गाली गलौज करने लगी पंचायत कर्मी पीछे हट गए इसके बाद क्षेत्राधिकारी आंवला ने अंबेडकर मूर्ति के आसपास घरों की छतों पर पुलिस तैनात कर मूर्ति हटाना शुरू किया आक्रोशित महिलाओं ने लाठी-डंडे लेकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया एक बार तो पुलिस को पीछे हटना पड़ा,
पल-पल की जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लेते रहे फिर पुलिस ने भी पत्थर फेंके और आंसू गैस के गोले छोड़े जिससे महिलाएं पीछे हट गई पुलिसकर्मियों ने तुरंत मूर्ति को एक पिकअप गाड़ी में डालकर थाने पहुंचाया उसके बाद स्थापित मूर्ति के चबूतरे को भी पूरी तरीके से तोड़ दिया गया
बेकाबू हुई महिलाएं
बाबा साहेब की प्रतिमा हटाने को लेकर महिलाएं बेकाबू हो गई। प्रशासन की समझाने की कोशिशों के बाद भी महिलाओं ने एक नहीं मानी। पुलिस ने जब मूर्ति को हटाने के सफाई कर्मी लगाय तभी सब बेकाबू हो गई और हाथों में डंडे, ईंट पत्थर लेकर पुलिस से भिड़ गयीं। जबाव में मजबूरन पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
बुलडोजर चलवाकर हटाया कब्जा
मोहल्ले के लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर वहां चार दीवारों खड़ी कर दी। और बाबा साहेब की प्रतिमा को बिना अनुमति के लगा दिया। प्रशासन ने प्रतिमा हटाने के बाद नगर पंचायत का बुलडोजर चलवाकर कब्जा हटवा दिया