कुंवर गांव। थाना क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं द्वारा जमकर हरे पेड़ो का कटान किया जा रहा है। वहीं हरे पेड़ों का कटान कराने में थाने का एक सिपाही संलिप्त है जो ठेकेदारों से सांठ-गांठ कर हरे पेड़ों को कटवा रहा है और सिपाही का हमेशा लकड़ी माफियाओं और लकड़ी टाल वालों से मिलना जुलना रहता है उसी के सहारे पर सब कुछ चल रहा है। वहीं क्षेत्र में बदायूं , वजीरगंज , आंवला से आकर लकड़ी ठेकेदार बिना परमिट कुंवर गांव थाना क्षेत्र में हरे पेड़ों का कटान कर रहे हैं जहां इसपर वन विभाग भी लगाम नहीं लगा पा रहा है ।जब तक वन विभाग को सूचना मिलती है तब तक स्थानीय पुलिस थाने पर ही सब कुछ निपटा देती है। वहीं लकड़ी माफिया हर रोज लाखों की लकड़ी काटकर ले जा रहे हैं। रविवार को कुंवर गांव निवासी सन्नू लाला ने साप्ताहिक बाजार के पीछे खेत में खड़े नीम ,शीशम ,चंदनिया के पेड़ एक लकड़ी टाल माफिया को को बेंच दिए जहां पेंड़ो को रामपुर का एक ठेकेदार भरकर ले गया । पिछले दिनों हरहरपुर में ग्राम समाज की जगह पर एक लकड़ी ठेकेदार द्वारा पाकड़ का हरा पेड़ काटा जा रहा था जिसमें सिपाही ने सौदा कर लिया था जब गांव के लोगों ने पाकड़ का पेड़ काटने का विरोध किया तो सिपाही ने जाकर पेड़ को रुकवा दिया जहां लकड़ी माफिया आधा कटा पेड़ छोड़कर भाग गया।