बदायूं। उच्च न्यायालय अधिवक्ता मोहित पांडेय ने आज एक ज्ञापन आयुक्त बरेली/ संपूर्ण निर्वाचन अधिकारी बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र उत्तर प्रदेश को ए डी एम आर के माधयम से दिया जिसमे बिंदु बार रूप से आ रही स्नातक वोट बन ने की समस्या बताई। फार्म 18 मे जब एक फोटो का प्रावधान है तो संबंधित विभाग दो फोटो ना होने पर फार्म बापिस कर दे रहे, पूर्व मे फार्म तह सील मुख्यालय पर जमा होते रहे है परंतु इस बार तहसील परिक्षेत्र के निवासियों को अलग अलग विकास खंडों के व्यक्तिओं पर फार्म जमा करने को कहा जा रहा है ।जो संबंधित वोटरो के निवास से 25 ,30 km दूर हैं और तहसील 5,7km के अंदर आ रही, फार्म 18 के साथ लगने वाले प्रपत्र को राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित करा कर लिया जा रहा है जबकि सत्यापन की कोई व्यवस्था फार्म जमा के कार्यालयों के आस पास नही की गयी है जबकि संबंधित व्यक्ति स्व प्र मा रीत प्र पत्रों को दाखिल कर रहे है तो उन्हे बापिस किया जा रहा है। फार्म जमा करने की दिनाक 7 nov है जबकि इन सभी sसमास्यो को पुरा करने के लिए एक माह का अत रिक्त समय मांग की है।