बदायूं। साधू संतों के टैंट लग चुके हैं। मेले में बिजली व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है। मेले के मुख्य मार्ग और वीआईपी रोड बन चुके हैं। मेले का मुख्य द्वार बनाया जा रहा है। मेले में स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। पीएसी, अग्नि शमन की गाड़ियां लगा दी गई हैं। मार्गों को दुरुस्त करने के लिए टैंकों से छिड़काव किया जा रहा है। दुकानदारों का मेले में आना शुरू हो गया है। और कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों को भी बना लिया है। गंगा स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पीएसी की बटालियन गंगा किनारे आ चुकी है। आठवीं बटालियन बरेली के प्लाटून कमांडर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मेले में नावों के साथ जवानों की तैनाती कर दी गई है। झूले आ चुके हैं। खेल का मैदान तैयार किया जा रहा है। गंगा की गहराई ज्यादा बताई जा रही है इस बार श्रद्धालुओं को सावधानी बरते हुए स्नान करना होगा। क्योंकि मुख्य गंगा तट पर गहराई ज्यादा है।