अपर नगर आयुक्त/चुनाव प्रभारी नगर निगम ने कहा कि वोटर लिस्ट दावा/आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 7 नवम्बर
अपर नगर आयुक्त/चुनाव प्रभारी नगर निगम ने कहा कि वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 18 नवम्बर, 2022 को किया जाएगा
अपर नगर आयुक्त/चुनाव प्रभारी नगर निगम सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर के द्वारा अब तक घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य करने के उपरान्त अनन्तिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन 31 अक्टूबर, 2022 को जनसामान्य के लिए कर दिया गया, जिसके अन्तर्गत बूथ लेवल ऑफिसर को निर्देशित किया गया कि वे सभी बूथों पर अनन्तिम बूथों पर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रह कर जनसामान्य को वोटर लिस्ट का अवलोकन करायेगें तथा वोटर लिस्ट दावा/आपत्ति प्रस्तुत होने पर उन्हें प्राप्त करना सुनिश्चित करें। यह प्रक्रिया 7 नवम्बर, 2022 सायं 5 बजे तक की जानी है।इसके उपरांत प्राप्त दावा/आपत्तियों की स्थित जांच कर निर्णय हेतु सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सुपरवाइजर के माध्यम से निर्णय हेतु अग्रसारित करें। उन्होंने कहा कि निर्णय के उपरांत अंतिम रूप से निश्चित किए गए मतदाताओं की सूची पृथक-पृथक बनाकर 12 नवम्बर, 2022 तक मुख्यालय पर जमा करना सुनिश्चित करेंगे, जिससे सूची की फीडिंग के उपरांत वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 18 नवम्बर, 2022 को किया जा सके। उन्होंने कहा कि बीएलओ की कार्य प्रणालियों पर सर्तक दृष्टि रखने हेतु सुपरवाइजर एवं सेक्टर ऑफिसर निरंतर बूथों का निरीक्षण कर आख्या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करायेगें।