सहसवान। मशहूर शख्सियत मौलाना मुवीन उद्दीन रियाजी उम्र 44 वर्ष मोहल्ला काजी का लंबी बीमारी के चलते दिल्ली के अस्पताल में आज सुबह 09 बजे इंतकाल हो गया। काफी समय से बीमार चल रहे थे दिल्ली में जेरे इलाज थे। उनके जनाजे की नमाज ईशा की नमाज के बाद 9:00 बजे जनाजे नमाज के बाद काजी मोहल्ला स्थित हटियों के चौराहे पर हुई उसके बाद उन्हें काजी मोहल्ला में ही स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया। यह एक मशहूर आमिल भी थे, आवाम में बहुत मकबूल और मशहूर थे इनके इंतकाल से लोगों में बहुत गम का माहौल है। उन्होंने शुरुआती तालीम सहसवान के मदरसा इस्लामिया मोहल्ला मुल्ला टोला से हाफिजे ए कुरान से फारिग हुए तालीम हासिल की उसके बाद आलमियत की तालीम मदरसा रियाजुल उलूम दिल्ली से हासिल की उसके बाद सहसवान की जामा मस्जिद काजी मोहल्ला मैं 2007 से लगातार 2013 तक इमामत की इसके साथ साथ कई साल तक उन्होंने काजी मोहल्ला मैं ही अपने मुकाम पर हिकमत का काम भी किया और उन्होंने कुछ दीनी किताबें भी लिखी। और उनकी खुश मिजाजी की अगर बात करें तो उनका सुलूक अच्छे अखलाक के इंसान थे जब किसी से मिलते थे उनका मिलने का मिजाज बहुत खुशनुमा मुस्कुराहट के साथ मिला करते थे।