कुंवर गांव। योगी सरकार पूरे देश को नशामुक्त करना चाह रही जिसके लिए समय समय पर अभियान चलाया जा रहा है जहां सोमवार को कुंवर गांव पुलिस ने नशा युद्ध के विरुद्ध अभियान चलाकर स्कूली बच्चों को जागरुक किया। वहीं निरीक्षक रविशंकर यादव, उपनिरीक्षक राजेश ने कस्बा के सेठ छदम्मी लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंच कर “एक युद्ध नशा के विरुद्ध अभियान के तहत विद्यालय के बच्चों को सभी प्रकार के नशा से दूर रहने तथा प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया। जहां निरीक्षक रविशंकर यादव ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा सबसे पहले हमारे शरीर को नुक्सान पहुंचाता है जिससे हमारे शरीर में कैंसर जेसी तरह तरह की बीमारी उत्पन्न हो जाती है और हम एक दिन मौत का शिकार हो जाते हैं जिससे किसी भी युवा पीढ़ी को किसी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए और अपने घर परिवार आस पड़ोसियों को भी जागरुक करना चाहिए। जहां इस मौके पर निरीक्षक रविशंकर यादव, उपनिरीक्षक राजेश कुमार व विद्यालय स्टाप मौजूद रहा।