बदायूं। 30 अक्टूबर 2022 को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि उ. प्र. की प्रदेश कार्य समिति बैठक स्थानीय द पर्ल वेंकट हाल में प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अलीगढ़, इटावा, आगरा, बुलंदशहर, हाथरस, कायमगंज ,कन्नौज, फिरोजावाद, चंदोसी सहित 40 जनपदों से 200 से अधिक व्यापारी प्रतिनिधियों ने सहभागिता की बैठक के बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा ऑनलाइन बाजार के माध्यम से भारतीय व्यापार को चौपट करने की साजिश और उसमें सरकार की सहभागिता , जी.एस.टी., इनकम टैक्स, मापतौल विभाग, फूड विभाग, लेबर ऑफिस, मण्डी समिति तथा बैंक से संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर उससे निपटने व आंदोलन के लिए रूपरेखा तय कर व्यापारियो ने हुंकार भरी। बैठक में व्यापार मंडल की पिछली कार्यसमिति की बैठक का लेखा-जोखा सभी के सामने रखा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बदायूं जिला एवम नगर इकाई को पटका पहनाकर सम्मानित किया बैठक में तय हुआ कि इस पूरी मुहिम को अंजाम देने के लिए व्यापार मंडल अगले महीने से प्रदेश भर में 10000 नए सदस्य जोड़ेगा। इन्हें ’व्यापार सैनिक’ का नाम दिया जाएगा। इनका काम बाजार में जाकर व्यापारियों को ऑनलाइन के खिलाफ जागरुक करना और अपने बाजार को कैसे बढ़ाएं इसके लिए प्रशिक्षण देने का काम करेगा।

व्यापारी सैनिक जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में काम करेंगें। व्यापार मण्डल का विस्तार पूरे प्रदेश की सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों तक किया जाएगा। बैठक के समापन सत्र में ऑनलाइन मार्केट के बढ़ते प्रभाव की चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकेश अग्रवाल ने कहा कि आनलाइन बाजार की भयावहता आज हमको दिखाई नहीं दे रही। लेकिन यह ईस्ट इंडिया कंपनी से भी ज्यादा खतरनाक रूप से भारत और भारतीय व्यापार को निगल जाएगी। आज छोटा छोटा व्यापारी भी ऑनलाइन माध्यम से अपने व्यापार को करने में लगा है लेकिन वह बहुराष्ट्रीय कंपनियों की गला काट प्रतियोगिता में कहीं भी टिक नहीं पाता है। ऑनलाइन की आड़ में आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने छोटे छोटे दुकानदार वह छोटे-मझोले व्यापार सबको षड्यंत्र के तहत खत्म करने का बीड़ा उठाया हुआ है और सरकार इसमें उनका भरपूर साथ दे रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार के मण्डी निदेशक द्वारा तुगलकी आदेश दिनांक 30.08.2022 को पारित कर प्रदेश के बाहर से आने वाले दलहन व तिलहन पर मण्डी शुल्क वसूली का आदेश पारित किया गया है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में ऑयल मिल, फ्लोर मिल व दाल मिल जैसी इण्डस्ट्री का कारोबार प्रभावित होगा व्यापार अन्य प्रदेशों में जाने से सरकार को भी राजस्व की हानि होगी। प्रदेश सरकार को चाहिए कि अपनेे अधिकारियों पर इस प्रकार के आदेश पारित करने पर रोक लगायें। प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने साप्ताहिक बंदी के नाम पर व्यापारियों की दुकान वर्ष में 52 दिन व सार्वजनिक अवकाश के नाम पर 14 दिन की बन्दी, जबकि शॉपिंग मॉल व ऑनलाइन शॉपिंग को बंदी से मुक्त रखा गया है। प्रधानमन्त्री का नारा एक देश एक कानून एक बाजार को याद दिलाने का समय आ गया है यदि साप्ताहिक बन्दी आवश्यक है, तो पूर्ण बंदी रखी जाये अन्यथा बाजारों को भी साप्ताहिक बन्दी जैसे काले कानूनों को मुक्त करने का काम किया जाये। प्रदेश भर से आए प्रदेश पदाधिकारियों ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें व्यापार करते हुए अपनी आंखें और दिमाग दोनों खोल कर रखना पड़ेगा जहां जरा सी झपकी आये और सरकारी कर्मचारी अपना चाबुक चला दें। इसलिए अब व्यापार सतर्क होकर करने की आवश्यकता है। फूड एक्ट में पैकिंग के सामान का सैम्पल फेल आने की दशा में थोक व खुदरा व्यापारी को अपराधी घोषित किया जा रहा है, जबकि पैकिंग की आईटम में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर थोक व खुदरा व्यापारी का दोष नहीं होता है। पैकिंग का सामान फेल आने की दशा में सिर्फ निर्माता व पैकिंग करने वाली कम्पनियों के मालिक व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। बिजली विभाग पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने कहा कि सरकार ने बिजली के अलग-अलग प्रयोग पर अलग-अलग बिजली की दरें रख-रखी हैं। एक ही बिजली को अलग-अलग दरों पर बेचना बिलकुल गलत है मुख्यतः वाणिज्य उपभोक्ताओं से मिनिमम चार्ज व फिक्स चार्ज दोनों लिये जा रहे हैं, जिससे छोटे दुकानदारों का बिजली का बिल रूपये 40 से 50 प्रति यूनिट तक आ रहा है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि सभी प्रकार की बिजली की दरें एक समान कर दें। इससे प्रदेश का राजस्व भी बढ़ जाएगा और बिजली दरें अधिक होने के कारण अन्य प्रदेशों को शिफ्ट होने वाला हमारे उद्योग भी उत्तर प्रदेश में ही स्थापित होंगे।इस अवसर पर अलीगढ़ से प्रदीप गंगा,बुलंदशर से दीपू गर्ग,कायमगंज से मनोज कौशल,हाथरस से मनोज अग्रवाल,इटावा से आकाश दीप जेन,आगरा से चुन्नी लाल गुप्ता ,फिरोजाबाद से नरेंद्र शर्मा,बदायूं से जिला युवा अध्यक्ष लवकेश गुप्ता संजीव आहुजा, नरेश शंखधार,विनय गुप्ता, ओमेंद्र गुप्ता, अमित वैश्य, विनय गर्ग,राजेश गुप्ता ,संजय रस्तोगी, सोनू वर्मा,विनय चतुर्वेदी, जहागीर अली, उपेंद्र गुप्ता, कृष्णावतार शर्मा,दीपक सक्सेना सहित 40 जनपदों के 200 से अधिक व्यापारी मौजूद रहे।