3 दिन से तकनीकी खराबी के कारण टंकी में पानी की सप्लाई बंद होने से आक्रोशित महिलाओं ने हाथों में खाली कनस्तर लेकर काटा हंगामा बूंद बूद पानी को तरसे
आरिफ पुर नवादा वासी
कुंवरगांव। ब्लॉक जगत क्षेत्र के गांव आरिफपुर नवादा में स्थित पानी की टंकी ट्यूबेल पर तकनीकी खराबी के कारण बीते 4 दिनों से टंकी में पानी की सप्लाई पर तथा शिकायत के बाद टुबल सही ना होने सेआक्रोशित महिलाओं ने हाथों में खाली कनस्तर लेकर काटा हंगामा ट्यूबेल अवर अभियंता के खिलाफ की नारेबाजी हंगामा काट रहे 2 दर्जन से अधिक महिलाओं ने बताया कि बीते 4 दिनों से टंकियों में एक बूंद पानी भी नहीं निकल रहा है जिससे बूंद बद पानी के लिए तरस गए हैं मजबूरन में बदायूं बरेली हाईवे सड़क पार कर खेड़ा नवादा मे लगी टंकी से कनस्तर में पानी भरकर लाकर काम चला रही है उन्होंने बताया कि महिलाएं नवजात शिशुओं को गोद में लेकर तथा बच्चे हावे पार करते समय जान खतरे में डालकर दूसरे गांव से पानी भर कर ला रही है उन्होंने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी टूवैल पर तैनात अवर अभियंता प्रदीप से चार दिन से शिकायत करने के वाद भी टूवैल सही कराकर पानी की सप्लाई नहीं मिल पाई है इस मौके पर हैदर अली,अलीम,मानूं ,शवीना , सहनाज वेगम ,मयशरी वेगम ,अलवरी वेगम इवले ,वावर,टीटू आदि मौजूद रहीं
इस संबंध में अवर अभियंता से संपर्क किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ
वर्तमान प्रधान सरताज ने बताया कि 4 दिन से टूवैल खराब पड़ा हुआ है पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है
ट्यूबल ऑपरेटर हिलाल ने बताया बीते 4 दिनों से ट्यूबवेल की मोटर खराब होने के कारण टंकियों में पानी की सप्लाई बंद पड़ी है
3 माह पूर्व भी ट्यूबवेल की मोटर खराब हो गई थी तब पानी की 8 दिन सप्लाई नहीं मिल पाई
गुड्डू रस्तोगी रिपोर्टर