बदायूं। मामला सदर तहसील बदायूं का है जहां शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने विभिन्न मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को फोन कर ज्ञापन लेने के लिए फोन किया था जिसपर उपजिलाधिकारी ने कहा कि लेट हो जाऊंगा जिसपर यूनियन के पदाधिकारी ने दो बजे तहसीलदार को फोन किया तो उनका फोन बंद था जिसके बाद यूनियन को दो कार्यकर्त्ताओं तहसीलदार साहब से ज्ञापन की पूछने गए तो उन्होंने दरबाजे पर बैठे व्यक्तियों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अभी मीटिंग चल रही है। पांच मिनट में ज्ञापन लेने पहुंचेगे जिसके बाद 3 बजे तक तहसीलदार ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे जहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद तहसीलदार आग बबूला हो गए और तहसील में धरना प्रदर्शन न करने चेतावनी दे डाली और यहां तक किसान नेताओं दलाल बता दिया जिसके बाद शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाअध्यक्ष के पी राठौर ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। इसमें संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सदर तहसील से हटाने की मांग की है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि अगर तहसीलदार को सदर तहसील से नहीं हटाया गया तो सोमवार से भारतीय किसान यूनियन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर तहसीलदार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी बुलाया जाएगा।