बदायूं। भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक का धरना प्रदर्शन तहसील सदर पर आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता हबलदार खान ने की और संचालन स्वयं जिलाध्यक्ष केपीएस राठौर ने किया। उन्होंने तहसील में किसानों के कार्य न करने और किसानों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि तहसील के प्रशासनिक अधिकारी कि यह बड़ी कमी है कि किसानों के कार्य कर्मचारी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि किसानों के खेतों से तार उतारने का आदेश हो गया है। आवारा पशु जो किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं उसके लिए जिम्मेदार कौन है जिला अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को चाहिए कि आवारा पशुओं से किसानों की फसल कैसे बचाई जाए। इसका कोई स्थाई उपाय सरकार करें अन्यथा तार नहीं उतारेंगे उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली पर लगे प्रतिबंध को हटा ले नहीं तो प्रदेश स्तर पर किसानों का उग्र धरना प्रदर्शन चलेगा दुर्घटनाएं तो हवाई जहाज से रेल से बसों से भी होती हैं। सरकार ने इन्हें बंद क्यों नहीं किया सरकार किसानों से घबरा रही है कि 2024 में फिर से ट्रैक्टर ट्राली से देशव्यापी आंदोलन कहीं किसान ना कर दें इसलिए ट्रैक्टर ट्राली पर प्रतिबंध लगा रही है। धरना की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सचिव ने कहा कि सरकार के वादे को खुले हैं 14 दिनों के अंदर गन्ना भुगतान कराने वाली सरकार आज 12 महीने में गन्ना का बकाया पैसा नहीं दिलवा पा रही है। इसका मतलब साफ है कि मिल प्रशासन और सरकार की मिलीभगत से किसानों का गन्ना भुगतान रोका गया है और डिफाल्टर फैक्ट्री को फिर से क्रय केंद्र दे दिए गए बदायूं के मेला ककोड़ा श्रद्धालुओं का ऐतिहासिक गंगा स्नान है। वहां गंगा स्नान पाठ ट्रैक्टर ट्राली पर रोक लगा दी है हर वर्ष की भांति भारतीय किसान यूनियन असली ने इस बार भी शिविर लगाने का निर्णय लिया है और ट्रैक्टर ट्राली से ही जाएंगे जहां रोकी जाएगी ट्रैक्टर ट्राली वहीं से शुरू होगा धरना और पूरे प्रदेश के किसान करेंगे आंदोलन जिला सचिव सूरज पाल सिंह ने कहा कि सरकार डीजल पेट्रोल पर बेटों की सूचना टीवी पर शाम को दे देती है और सुबह से लागू हो जाते हैं लेकिन यह अंधी सरकार को क्या पता कि वर्षा के कारण किसानों का कितना नुकसान हुआ पेपर में निकला कि मुआवजा देगी सरकार लेकिन आज तक सब सो रहे हैं। किसी भी अधिकारी ने कुछ नहीं कहा किसानों के बारे में भारत की सरकार कंगाल हो चुकी है। अडानी अंबानी नीरव मोदी का कर्जा अदा करके फिर किसानों की कौन सुनेगा यह सरकार उद्योगपतियों की है और किसान विरोधी थी और किसान विरोधी है और किसान विरोधी रहेगी जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि गाय बा आवारा पशुओं की समस्या गन्ना भुगतान की समस्या टैक्टर ट्राली और पोस्ट पोस्टमार्टम हाउस पर खराब खरीदे हैं जिनका मेंटेनेंस नहीं हुआ है जिससे वहां पर सब रखे जाते हैं और सब खराब होने लगते हैं बदबू आने लगती है। इन आठ समस्याओं का समाधान प्रशासन नहीं कराता है तो जिला मुख्यालय का घेराव करके होगा अनिश्चितकालीन धरना इस धरना के दौरान किसी तरह की कोई क्षति होगी उसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।