बदायूं, सहसवान। बताते चलें बदायूं मेरठ राजमार्ग 18 पर आज एक जबरदस्त हादसा हुआ जिसमें 10 दिन पहले हुए शादी के उपरांत अपनी पत्नी को विदा कराकर जायलो गाड़ी से घर वापस लौट रही कार अनियंत्रित होकर ग्राम मचोना की मड़य्या के पास पलट गई जिसमें सवार नवविवाहिता, पुरुष और दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि नव विवाहित सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी सहसवान लाया गया जहां उपचार के दौरान गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय जाने का तैयारी की मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली मुजरिया क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर गोसू निवासी रज़ीअहमद की पुत्री आयशा की शादी 19 अक्टूबर को जनपद संभल के तहसील नगर पंचायत रजपुरा निवासी सोहेल के साथ बड़े ही धूमधाम से की थी। सोहेल अपनी पत्नी आयशा को ससुराल से विदा कराने के वास्ते जायलो गाड़ी से दोपहर 1:00 बजे के लगभग अपनी मां, बहन शहनाज व कई परिजनों के साथ ग्राम नसीरपुर गोसू अपनी ससुराल 2:30 बजे के लगभग पहुंचे थे जहां जलपान एवं खाना खाने के बाद 5:30 बजे के लगभग अपनी पत्नी के साथ हंसी-खुशी बदायूं मेरठ राजमार्ग 18 से होते हुए अपने घर वापस लौट रहे थे की ग्राम मचोना की मडय्या के पास तेज़ गति से रजपुरा की ओर जा रही जायलो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई गाड़ी पलटने कार में फंसे लोगों की चीफ सुनकर भारी तादाद में ग्रामीण एवं सड़क पर चल रहे लोग पहुंचे और जैसे-तैसे जाइलो गाड़ी को सीधा करके उसमें फंसे हुए घायलों को निकाला जब तक गाड़ी में फंसे हुए घायलों को निकाला जाता तब तक रिहाना अफसाना की मृत्यु हो चुकी थी तथा नव दंपति सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जायलो कार में चार महिलाएं पुरुष सहित सात लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायलों को तत्काल एंबुलेंस से लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा फर्स्ट एड देने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया मौके पर क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे तथा मृतक दंपति पुरुष दोनों महिलाओं के शवों को सील करके पोस्टमार्टम हेतु भेजने के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी घटना की जानकारी जैसे ही दोनों परिवारों को मिली परिवार में कोहराम मच गया दोनों परिवारों के लोग धार मार कर रोने लगे।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini